
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में एक किरायेदार और दुकान मालिक के बीच विवाद हो गया। किरायेदार ने आरोप लगाया है कि दुकान मालिक उन्हें बेवजह प्रताड़ित कर रहे हैं और जबरन दुकान खाली कराने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश के बाद दुकान मालिक पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
इज्जतनगर के सिद्धार्थ नगर निवासी वरुण कुमार गंगवार ने आरोप लगाया कि 100 फुटा रोड, वीर सावरकर नगर स्थित एक तीन मंजिला दुकान को किराए पर लिया था। यह दुकान वीर सावरकर नगर की पीएनबी कॉलोनी निवासी जितेंद्र गंगवार के पिता स्वर्गीय मिथेलेश कुमार गंगवार से 40,000 रुपये मासिक किराए पर ली गई थी। दुकान लेते समय हर साल 10 प्रतिशत किराया बढ़ाने और 10 वर्षों तक वैध रहने की शर्त थी। पीड़ित इस दुकान में मिठाई की दुकान चलाता था, और प्रतिमाह इसका किराया अदा करता था।
स्वर्गीय मिथेलेश कुमार गंगवार के निधन के बाद जितेंद्र गंगवार किराया वसूलने लगे। इस बीच वरुण गंगवार को जानकारी मिली कि दुकान युधिष्ठर कुमार मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर है। जब उन्होंने जितेंद्र गंगवार से किराया ट्रस्ट के खाते में जमा करने को कहा, तो विवाद बढ़ गया। पीड़ित वरुण गंगवार का आरोप है कि दुकान मालिक ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट की। शोर सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद दुकान मालिक धमकी देकर भाग गया। पीड़ित के अनुसार आरोपी दुकान मालिक जितेंद्र गंगवार ने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इज्जतनगर पुलिस पर दबाव डलवाया। पुलिस लगातार दबाव बनाकर दुकान खाली करने के लिए मजबूर कर रही थी। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायते की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Published on:
19 Mar 2025 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
