
पिता ने होमगार्ड पर लिखा दी एनसीआर
एंटी करेप्शन के निरीक्षक आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता आवंला के आजमपुर निवासी सतीश चंद्र वर्मा ने 10 फरवरी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह होमगार्ड विभाग में गार्ड के पद पर तैनात है। उनके पिता ने जमीन के विवाद में उनके ऊपर एनसीआर दर्ज करा दी। जिला कमांडेंट शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनकी ड्यूटी अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दी गई।
सेटेलाइट के पास टीम ने आरोपी को दबोचा
9 फरवरी को जब उन्होंने अपना स्पष्टिकरण दिया तो जिला कमांडेंट होम गार्ड शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कैंट चौबारी निवासी गार्ड गौरव सिंह चौहान को पत्र देकर बात करने के लिए कहा। गौरव ने बताया कि साहब को 30 हजार रुपये चाहिए, 10 हजार अभी दे दो, बाकी रुपये दो-चार दिन में देना और अपनी ड्यूटी बहाल कराओ। सेटेलाइट के पास आरोपी होमगार्ड को एंटी करेप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा लिया। मुकदमे में जिला कमांडेंट को भी नामजद किया गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Published on:
16 Feb 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
