20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम : रचनात्मक युवाओं के हुनर को मिला मंच, सांसदों ने किया पुरस्कृत

बरेली। नेहरू युवा केंद्र में जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजश्री इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम समारोह मनाया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार और आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
sansad.jpg

15 विभागों ने स्टाल लगाकर योगी सरकार योजनाओं की दी जानकारी

आजादी के 75 वर्ष और उसके संस्कृति उपलब्धियों गौरवशाली इतिहास को संजोकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव में युवा कलाकार शिविर पेंटिंग युवा लेखक शिविर कविता फोटोग्राफी कार्यशाला भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक उत्सव सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। युवा कलाकार शिविर युवा लेखक शिविर फोटोग्राफी कार्यशाला के प्रथम विजेता को एक हजार, द्वितीय विजेता को साढ़े सात सौ और तृतीय विजेता को पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

सांस्कृतिक उत्सव प्रथम विजेता को पांच हजार का दिया पुरस्कार

भाषण प्रतियोगिता में लवी सिंह प्रथम, शुभी सक्सेना द्वितीय और मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को पांच हजार रुपये, द्वितीय विजेता को दो हजार और तृतीय विजेता को एक हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक उत्सव प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय विजेता को ढाई हजार रुपये और तृतीय विजेता को 1250 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

इन विभागों ने युवा उत्सव कार्यक्रम में लिया हिस्सा

कार्यक्रम में खादी विभाग युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विभाग बाल विकास पुष्टाहार, श्रम विभाग, आईटीआई सेवा योजन, खेल विभाग, चिकित्सा विभाग, सूचना विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग पर्यटन विभाग के स्टाल लगाए गए।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग