
15 विभागों ने स्टाल लगाकर योगी सरकार योजनाओं की दी जानकारी
आजादी के 75 वर्ष और उसके संस्कृति उपलब्धियों गौरवशाली इतिहास को संजोकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव में युवा कलाकार शिविर पेंटिंग, युवा लेखक शिविर, कविता, फोटोग्राफी कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक उत्सव सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। युवा कलाकार शिविर युवा लेखक व शिविर फोटोग्राफी कार्यशाला के प्रथम विजेता को एक हजार, द्वितीय विजेता को साढ़े सात सौ और तृतीय विजेता को पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
सांस्कृतिक उत्सव प्रथम विजेता को पांच हजार का दिया पुरस्कार
भाषण प्रतियोगिता में लवी सिंह प्रथम, शुभी सक्सेना द्वितीय और मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को पांच हजार रुपये, द्वितीय विजेता को दो हजार और तृतीय विजेता को एक हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक उत्सव प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय विजेता को ढाई हजार रुपये और तृतीय विजेता को 1250 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
इन विभागों ने युवा उत्सव कार्यक्रम में लिया हिस्सा
कार्यक्रम में खादी विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, श्रम विभाग, आईटीआई सेवायोजन, खेल विभाग, चिकित्सा विभाग, सूचना विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए।
फोटोग्राफी कार्यशाला में आयुष ने मारी बाजी
युवा लेखक शिविर में प्रथम स्थान शिवांश शर्मा, द्वितीय स्थान दुस्यंत और रितिका ने प्राप्त किया है। फोटोग्राफी कार्यशाला में प्रथम स्थान आयुष शर्मा, द्वितीय स्थान मोहम्मद शोएब, तृतीय स्थान तुषार कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक उत्सव के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
वन्य एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि अनिल सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, राजश्री मैनेजमेंट के डायरेक्टर पंकज शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर अरविंद कुमार, नेहरू युवा केंद्र की लेखा अधिकारी राजेश्वर मीणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक अरुण देव, हरिओम, मोहित शर्मा, विशाल, राहुल कुमार, हरवेंद्र, सुनील सक्सेना, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Published on:
25 May 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
