
इन सड़कों की हालत जर्जर, मांगी रिपोर्ट
बैठक में विधायकों ने फरीदपुर रोड से भउआपुर रोड, मालपुर कमालपुर रोड, फरीदपुर से भुता रोड, आईटीबीपी से बुखारा रोड, धौराटांडा से मिर्जापुर शाही रोड, नवाबगंज से बरखेड़ा रोड, सीबीगंज से जोगीठेर मार्ग की स्थिति खराब होने के बारे में बताया। उन्होंने निर्माणाधीन मार्गों की कब तक पूरी होने की जानकारी मांगी। इसपर सम्बंधित विभाग ने जानकारी दी। डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पीडब्लूडी द्वारा कौन-कौन सी सड़के स्वीकृति हैं और कितनी लागत की है इसका विवरण बनाकर सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए। जिससे जनप्रतिनिधि जनता को जवाब दे सके। डीएम ने बताया कि दीपावली तक समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है। गन्ना विभाग की 44 सड़कों का सर्वे कराया गया और उन्हें सही कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि आरसीसी रोडों को जेसीबी से खोदकर पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है। इसपर डीएम ने पाइप लाइन डालने के लिए आरसीसी सड़कों को कटर से काटने के निर्देश दिए, जिससे कि सड़के अधिक क्षतिग्रस्त न हो।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में सांसद संतोष कुमार गंगवार, सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप, महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्या, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक बहेड़ी अताउर रहमान, एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुदेश कुमारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह समेत सम्बंधित अफसर मौजूद रहे।
Published on:
17 Sept 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
