
ट्रैक्टर-ट्रॉली और किसान को पहनाई माला
पेराई सत्र के इस अवसर पर डीएम रविंद्र कुमार ने फीता काटकर यहां खड़े गन्ने के ट्रैक्टर-ट्रॉली और किसान को माला पहनाकर रवाना किया। गन्ने की तौल के कांटे को देखा। इसके बाद चीनी मिल का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सभी मशीनों को सुचारु पाया और उन्हें व्यवस्थाएं भी उचित पाई।
गन्ना किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो
डीएम ने चीनी मिल प्रबन्धक और गन्ना विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि गन्ना किसानों को मिल परिसर में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। चीनी मिल के अभियंता यह सुनिश्चित करें कि किसी तकनीकी खराबी के कारण चीनी मिल सत्र के मध्य में बंद न हो। इसके लिए समय-समय पर चीनी मिल की मशीनों आदि का परीक्षण करते रहें और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक/सचिव सेमीखेड़ा चीनी मिल ज्योति मौर्या समेत अन्य चीनी मिल के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
19 Nov 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
