
डीएम रविंद्र कुमार ( फाइल फोटो )
पहले शहर फिर जिले के लिए लागू किया एप
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि इस ऐप से तीन लोक सभा क्षेत्र आंवला, बरेली और पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र के मतदान बूथ के लोकेशन, संबंधित बीएलओ के बारे में जानकारी और मतदान की तिथि जानी जा सकती है। शुरू में डीएम ने शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह ऐप बनाने की पहल की थी, क्योंकि बरेली नगर निगम क्षेत्र में आने वाले दो विधान सभा क्षेत्र यानी बरेली सिटी और बरेली कैंट विधान सभा क्षेत्र में पूर्व के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत लगभग 51% रहा है, जो कि जिले के औसत वोटिंग परसेंटेज 61% से काफी कम है, लेकिन बाद में डीएम ने यह सेवा पूरे जिले के लिये लागू करने का निर्णय लिया।
भीषण गर्मी को देखते हुए हर बूथ पर शेड की व्यवस्था
डीएम ने बताया कि अधिकतर क्षेत्रों में मतदान 7 मई को है, जब अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी मई में कड़ाके की धूप और काफी गर्मी रहने की संभावना है। वैसे गर्म मौसम में मतदाता विशेषकर शहरी क्षेत्र के मतदाता बूथ पर ज्यादा समय प्रतीक्षा नहीं करना चाहते हैं और यही सोचकर वोट डालने नहीं आते हैं। ऐसे तो जिला प्रशासन हर बूथ पर शेड की व्यवस्था की गई है। कोई अन्य सूचना के लिये या शंका होने पर ऐप में दिए गए बीएलओ के मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछ लेंगे। इससे मतदान में अवश्य ही मतदाता का प्रतिभाग बढ़ेगा, जो कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा यू ट्यूब पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है।
Published on:
07 Apr 2024 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
