25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव को लेकर डीएम ने की समीक्षा, स्ट्रॉग रूम में लोगों के आने जाने पर लगेगा प्रतिबंध, लिए ये अहम फैसले

बरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में निर्देश दिए कि परसाखेड़ा स्थित स्ट्रॉग रूम जब एक बार बन जाएगा तो उसमें लोगों को आना-जाना प्रतिबंधित हो जाएगा। इसलिये उससे पहले टाइम लाइन निर्धारित करते हुये वहां पर लाईट, रोड, सीसीटीवी आदि से सम्बंधित जो भी कार्य लम्बित हो वह करवा लिये जायें।

less than 1 minute read
Google source verification
dm.jpg

वोट डलवाने के बारे में जानकारी दी गई

बैठक में चुनाव को लेकर यातायात, पार्किंग, सड़क मरम्मत, बैरिकेडिंग, लाइटिंग, सीसीटीवी, सर्विस वोटर्स, वाहन की उपलब्धता, वेबकास्टिंग, बूथ पर विद्युत सप्लाई, एसएसटी, एफएसटी व चुनाव संबंधित सामग्री की समीक्षा की गई। बैठक में सर्विस वोटरों को वोट डलवाने संबंधी तैयारियों के बारे में समीक्षा की गई। इसमें पुलिस कर्मियों, ड्राइवरों, कंडक्टरों समेत अनिवार्य सेवाओं में लगे कार्मिकों को वोट डलवाये जाने के बारे में विस्तार से दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को वोट डलवाने के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि डिस्पैच सेंटर पर एक हॉल में निर्वाचन सामग्री बटेगी, दूसरे में सामान चेक होगा और तीसरे में रिजर्व कर्मी बैठेगें।

निर्धारित पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी की जाएगी

बताया गया कि उक्त समयावधि में 50 प्रतिशत लेखपाल डिस्पैच सेंटर में तथा 50 प्रतिशत लेखपाल क्षेत्र में कार्य देखेगें। यह भी निर्देश दिये गये कि डिस्पैच सेंटर पर अधिक भीड़ न लगे, इस दृष्टि से विधानसभा वार पोलिंग पार्टियां अलग-अलग समय पर बुलायी जायें तथा सभी को पहले निर्देशित कर दिया जाये कि रोड पर गाड़ियां इधर-उधर पार्क नहीं करनी हैं, निर्धारित पार्किंग में ही गाड़ी लगाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।