19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतिशबाजी कारोबार पर डीएम का धमाका, 24 घंटे में आबादी से शिफ्ट हो गईं पटाखे की दुकानें, जाने मामला

बरेली। आबादी के बीच आतिशबाजी के कारोबार पर डीएम रविंद्र कुमार ने बड़ा धमाका कर दिया। सालों से आतिशबाजी के कारोबारी पुलिस प्रशासन से सांठ गांठ कर चकमा दे रहे थे। डीएम ने आबादी के बीच के सभी दुकानदारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आबादी के बीच चल रही पटाखे की सभी दुकानें बाहर शिफ्ट होंगी। डीएम के आदेश के बाद 24 घंटे में पुलिस और प्रशासन की टीमों ने दुकानों को शिफ्ट करवा दिया है। चार दुकानदारों ने अपना सामान अभी शिफ्ट नहीं किया

2 min read
Google source verification
atishbaz_1.jpg

दुकाने खुलवाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे पटाखा कारोबारी

कर्मचारी नगर बाईपास और सौ फुटा रोड की दुकान कराई गई शिफ्ट

सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह ने बताया कि प्रतीक शर्मा की शर्मा ट्रेडर्स, रेशमा की मिलन ट्रेडर्स, मुकेश सिंघल की सिंघल फायर ट्रेडर्स, अंकुश पावा की हरदेव ट्रेडर्स और विशाल गंगवार की विशाल ट्रेडर्स की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए थे। इसके अलावा सौ फुटा रोड से ज्ञान सिंह, जय अंबे ट्रेडर्स, सनी कपूर, कामरान, परविंदर सिंह, पुष्पेंद्र नाथ गुप्ता, अलका सिंघल की दुकानों को शिफ्ट कराया गया है। केतन ट्रेडर्स और सरदार ट्रेडर्स की दुकान बंद हैं। वह भी जल्द शिफ्ट होंगी। उन पर पुलिस का पहरा है। दुकान नहीं खुलेगी। वहीं कर्मचारी नगर बाईपास पर नवरंग और मिलन की पटाखे की दुकानों को शिफ्ट करवा दिया गया है। भसीन ट्रेडर्स और सूद ट्रेडर्स की दुकान बंद हैं। उनको भी जल्द आबादी से बाहर शिफ्ट कराया जा रहा है।

इन जगहों पर लगेगा अस्थाई पटाखा बाजार

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पटाखा खरीदने में किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी। इसके लिए सुभाषनगर रेलवे ग्राउंड, रामलीला ग्राउंड, कैंट सदर बाजार, इस्लामिया ग्राउंड और एमबी इंटर कॉलेज को चिन्हित किया गया है। यहां अस्थाई पटाखा बाजार लगेगा। अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा रामलीला ग्राउंड मॉडल टाउन, तुलसी ग्राउंड और सीबीगंज के लोहिया बिहार के अस्थाई पटाखा मार्केट का आवेदन निरस्त कर दिया गया है। सीबीगंज में ही एक अन्य स्थान देखा जा रहा है। जहां पर पटाखा बाजार लगेगा।

बरेली में 51 दुकानदारों के पास है आतिशबाजी का लाइसेंस


सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरेली में 51 लोगों ने आतिशबाजी का लाइसेंस ले रखा है। इसमें कर्मचारी नगर मिनी बाई पास पर कामरान, सिरौली में शौकीन शाह, हरमीत सिंह, सतीश कुमार भसीन, हाफिज अहमद, सखावत हुसैन, शराफत शाह, मुकेश कुमार सिंघल, पंकज खंडेलवाल, नन्हे बख्श, सनी कपूर, अमरीश कुमार अग्रवाल, नासिर शाह, इकराम अली, तेजेंद्र पाल, प्रतीक शर्मा, अलका पत्नी अश्वनी कुमार, ज्ञान सिंह, कबीर अहमद, रेशमा पत्नी सुलेमान, सौरभ बाबू, संदीप कुमार, इकराम अली, पुष्पेंद्र नाथ गुप्ता, अंकुश पावा, मोहम्मद इरफान, राजू अहमद, फिरोज, नदीम, सखावत हुसैन पुत्र सादिक, गुरमीत सिंह, शंभू दयाल, वीरपाल सिंह, जुनैद खान, सुरजीत सिंह, सारिका अग्रवाल, मोहम्मद आसिफ, राजू देवल, दिनेश कुमार, राजवीर सिंह, सुनीता भसीन, कृष्ण देव सूद, शशांक अग्रवाल, प्रीति पटेल, ओम प्रकाश, आनंद गुप्ता, सारांश खंडेलवाल, बरकतुल्लाह, वीनू गंगवार पत्नी स्वर्गीय मुनेंद्र सिंह, विशाल गंगवार पुत्र पूर्व विधायक स्वर्गीय केसर सिंह को लाइसेंस जारी किए गए थे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग