23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम-एसएसपी ने परखीं ईवीएम रखने की व्यवस्था, एफएलसी का कार्य समय से करने के निर्देश

बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार ने एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान के साथ परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस पहुंचकर ईवीएम/वीवी पैट मशीनों के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य का निरीक्षण किया। एफएलसी का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
prkhi_evm.jpeg

प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों का लिया जायजा

डीएम रविन्द्र कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य का निरीक्षण किया। डीएम रविंद्र कुमार ने ईवीएम व वीवी पैड मशीनों की एफएलसी का कार्य को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने और सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबन्द रखने के लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की व्यवस्थाओं बेरीकैटिंग, एफएलसी करने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए आईडी कार्ड, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, निर्वाचन आयोग को सीधी वेब कास्टिंग के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हैदराबाद से आई इंजीनियर की टीम कर रही एफएलसी का कार्य

इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराया जाए। एफएलसी का कार्य हैदराबाद से आए भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर की टीम द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग