
पुलिस ने कार को कब्जे में लिया, की जांच पड़ताल
मामला शनिवार रात करीब छह से सात बजे के आसपास का बताया जा रहा है। रामपुर गार्डन के एक डॉक्टर की बेटी और बेटा किसी काम से बटलर गेट नंबर दो के पास आए थे। उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी। जब जाना हुआ तो पीछे खड़ी कार में सवार लड़कों से उन्होंने कार हटाने को कहा। आरोप है कि लड़के नशे में थे वह कार नहीं हटा रहे थे। विरोध करने पर लड़के आग बबूला हो गए और बीच सड़क मारपीट करने लगे। बहन-भाई की चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक लड़के मारपीट कर कार छोड़कर भाग चुके थे। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस और डायल 112 ने पूछताछ की। पुलिस कार को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई।
घटना के बारे में कुछ भी बताने से किया इनकार
मौके पर बहन-भाई के परिवार व रिश्तेदार भी पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह तहरीर देंगे। फिलहाल पुलिस कार के नंबर से उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।
Published on:
25 Nov 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
