
पीएम मोदी के आह्वाहन पर डॉक्टर एक दिन गरीबों का करेंगे फ्री इलाज, मंत्री ने दिलाई शपथ
बरेली। शहर के डॉक्टर अब हर महीने की नौ तारीख को गरीबों को निःशुल्क परामर्श देंगे। परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने आईएमए भवन में चिकित्सकों को यह संकल्प दिलवाया। दरअसल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व में चिकित्सकों से अपील कर चुके हैं कि वो महीने में एक बार गर्भवती महिलाओं का मुफ्त चेकअप और जरूरी इलाज करें। इसके लिए नौ तारीख को चुने। पीएम मोदी की अपील के बाद आईएमए ने गर्भवती महिलाओं के आलावा बीपीएल कार्ड धारकों को भी हर माह की नौ तारीख़ का मुफ्त चेकअप और जरूरी इलाज करने का निर्णय लिया है। यानी अब सिर्फ गर्भवती महिलाओं का ही नहीं बल्कि हर गरीब महिला पुरुष का इलाज किया जाएगा।
किया गया स्वागत
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) अशोक कटारिया के बरेली आगमन पर आईएमए बरेली ने उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा था जिसमे आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर सतेंद्र सिंह, सचिव डॉक्टर विनोद पागरानी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर प्रमेन्द्र महेश्वरी, डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा, डॉक्टर विमल भारद्वाज, डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल आदि ने परिवहन मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने आईएमए के चिकित्सकों को महीने में एक दिन मुफ्त इलाज की शपथ दिलाई।
Published on:
05 Sept 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
