
बरेली। नवादा शेखान वार्ड की एक गली में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में घटिया किस्म की पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर मोहल्ले के कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की है।
सूत्रों के मुताबिक, वार्ड की दो गलियों की सड़क और नाली निर्माण के लिए नगर निगम ने करीब छह महीने पहले टेंडर जारी किया था। लेकिन काम शुरू करने में देरी की गई और अब बारिश के मौसम में सड़क खुदवाकर उसे अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे गली कीचड़ से भर गई है। इस कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली निर्माण में मानक के विपरीत पीली और कमजोर ईंटें लगाई जा रही हैं। इसके पीछे अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार की मनमानी जिम्मेदार बताई जा रही है। लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अभियंता मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं आ रहे, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में वार्ड पार्षद छंगामल मौर्य ने कहा कि काम में दोयम दर्जे की ईंट का उपयोग जरूर हो रहा है, लेकिन पीली ईंट लगाने का आरोप गलत है। उन्होंने दावा किया कि विरोध वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने सड़क पर अतिक्रमण कर रैंप बना रखे हैं और अब उसे हटाना नहीं चाहते। पार्षद ने कहा कि वह स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे।
वहीं, नगर निगम के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री को लेकर मिली शिकायत की जांच के निर्देश संबंधित सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय जनता का कहना है कि जब तक नगर निगम सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक ऐसे घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाना मुश्किल है।
संबंधित विषय:
Published on:
10 Jul 2025 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
