
बरेली। कहने को तो नगर निगम सरकारी कार्यालय है लेकिन अब यहां भी प्राइवेट सेक्टर की तरह ही ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मेयर डॉक्टर उमेश गौतम की पहल पर नगर निगम के अफसरों और स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अब नगर निगम के अफसर जीन्स, टीशर्ट, जैकेट और स्वेटर में नही नजर आएंगे बल्कि अब इन्हें नीले कोट के साथ फॉर्मल पैंट पहनना होगा। कोट पर नगर निगम का मोनोग्राम भी रहेगा। मेयर का कहना है कि इस प्रयोग से नगर निगम के अफसर और कर्मचारी भीड़ में अलग नजर आएंगे।
इन अफसरों पर लागू
वैसे तो योगी सरकार ने पहले ही सरकारी कार्यालयों में जीन्स टीशर्ट पहनने पर रोक लगा रखी है और अब नगर निगम बरेली में भी यह व्यवस्था लागू की जा रही है। नगर निगम ने अफसरों और स्टाफ को स्मार्ट बनाने के लिए नई व्यवस्था बनाई है। इसके तहत नगरायुक्त, अपर नगरायुक्त, जलकल महाप्रबंधक, मुख्य अभियंता, सहायक नगरायुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, एक्सईएन और सहायक अभियंता पर ड्रेस कोड लागू होगा।
मेयर भी करेंगे ड्रेस कोड का पालन
मेयर डॉक्टर उमेश गौतम भी ड्रेस कोड का पालन करेंगे। मेयर को भी जनता के बीच जाने से पहले नगर निगम बरेली का मोनोग्राम लगा ब्लेजर कोट पहनना होगा। मेयर का कहना है कि ड्रेस कोड लागू होने से नगर निगम के अफसर जनता के बीच अलग और स्मार्ट नजर आएंगे।
इन टीमों को भी ड्रेस
फील्ड में काम करने वाली नगर निगम की टीम भी ड्रेस में नजर आएगी जिससे इनकी पहचान भीड़ के बीच आसान हो जाएगी।इसके तहत टैक्स अधीक्षक, टैक्स कलेक्टर, अतिक्रमण दस्ता, सीवर सफाई टीम, सफाई निरीक्षक, पेयजल आपूर्ति टीम सफाई नायक और पम्प ऑपरेटर के लिए भी ड्रेस बनेगी।
लगेगा जुर्माना
नई व्यवस्था लागू होने के बाद अगर निगम के अफसर ड्रेस कोड का पालन नहीं करते हैं तो उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा और जरूरत पड़ी तो जुर्माना भी लगाया जाएग।
Published on:
09 Jan 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
