17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में ड्रोन ढूंढेगा अवैध निर्माण, बीडीए ऑफिस में कंप्यूटर के स्क्रीन पर होगा लाइव, फिर होगी ये कार्यवाही

बरेली विकास प्राधिकरण क्षेत्र का चप्पा-चप्पा अब कंप्यूटर की स्क्रीन पर होगा। बिल्डर कहां अवैध कॉलोनी बसा रहे हैं और किस जगह पर अवैध निर्माण हो रहा है।

2 min read
Google source verification

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण क्षेत्र का चप्पा-चप्पा अब कंप्यूटर की स्क्रीन पर होगा। बिल्डर कहां अवैध कॉलोनी बसा रहे हैं और किस जगह पर अवैध निर्माण हो रहा है। इसकी पहचान हो सकेगी। इससे अतिक्रमण, अवैध कब्जों व निर्माण की जमीनी हकीकत पता चलेगी। वहीं, नाली, सड़क समेत दूसरी नागरिक सुविधाओं की रीयल टाइम मैंपिंग होगी। यह सब ड्रोन की मदद से संभव होगा। सोमवार को बीडीए ने नामी एजेंसियों के साथ बैठक कर उनके प्रोजेक्टों का प्रजेंटेशन देखा।

ड्रोन के माध्यम से तैयार होगा अवैध निर्माण का रिकॉर्ड

बगैर नक्शा पास निर्माण होने की समस्या से निपटने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ड्रोन सर्वे कराने जा रहा है। इसका मकसद ड्रोन सर्वे की मदद से अवैध निर्माण का सटीक रिकॉर्ड तैयार करना है ताकि अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर लगाम लगाई जा सके। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करता आ रहा है। लेकिन बहुत से अवैध निर्माण चिन्हित होने से छूट जाते है। अवैध निर्माणों की पहचान ड्रोन सर्वे और थ्रीडी स्ट्रक्चर एनालेसिस के जरिए से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। विशेषज्ञों द्वारा ड्रोन सर्वे का प्रस्तुतीकरण किया गया।

चोरी से बनने वाले निमार्ण से भी नहीं चुकेंगे अफसर

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि सर्वे और एनालेसिस के माध्यम से अवैध निर्माणों का सटीक चिन्हांकन किया जा सकेगा। जिससे चोरी-छिपे होने वाले निर्माण को भी चिन्हित किया जा सकेगा। अवैध निर्माण किस समय किया गया है यह भी स्पष्ट हो सकेगा। जिससे अवैध निर्माण के संबंध में संबंधित टीम का उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया जा सकेगा।

निजी बैंक की मदद से ड्रोन से होगा सर्वे

अवैध निर्माण को रोकने के लिए बीडीए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है। एक निजी बैंक से मदद लेकर एजेंसी ड्रोन सर्वे करेगी। इसकी शुरूआत बदायूं रोड स्थित नाथधाम कॉलोनी के आसपास शुरू करा दिया गया है। इस समझौते के तहत हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे वाले ड्रोन से पूरी बीडीए क्षेत्र का सर्वे किया जाएगा। इससे मिलने वाली तस्वीरों से अवैध निर्माण चिन्हित करने में मदद मिलेगी। ड्रोन सर्वे से अतिक्रमण का आसानी से पता लगाया जा सकेगा और उस पर नजर रखी जा सकेगी।

बीडीए उपाध्यक्ष की बात

ड्रोन से अवैध निर्माण को चिन्हित किया जाएगा। प्राधिकरण इसको पहली बार करने जा रहा है। एक निजी बैंक की मदद से ड्रोन सर्वे की शुरूआत की जा रही है।
मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष बीडीए