
बरेली। बारादरी क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में शराब के नशे में झाड़ियों में गिरे व्यक्ति की नगर निगम के मलबा गिराने से दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा शेखान निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि सुनील कुमार सतीपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने झाड़ियों में नशे की हालत में गिरे पड़े थे। इस बीच नगर निगम की नाला सफाई टीम रोजाना की तरह नाले का मलबा झाड़ियों में ही गिराने पहुंची। टीम को झाड़ियों में पड़ा व्यक्ति नजर नहीं आया और उन्होंने मलबा वहीं गिरा दिया, जिससे सुनील कुमार मलबे में दब गए।
कुछ समय बाद सुनील का बेटा पिता की तलाश करते हुए घटनास्थल तक पहुंचा। उसने मलबे में दबे पिता को देख तुरंत उन्हें बाहर निकाला और निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उधर, इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इलाके में नगर निगम की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई।
संबंधित विषय:
Published on:
22 May 2025 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
