
railway: Two Extra Coaches in gaya special train
बरेली। आगामी पूजा और त्योहार के दौरान रामनगर और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे ने दुर्गा पूजा व अन्य त्योहार को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रामनगर-हावड़ा-रामनगर के मध्य एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी सात फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। ये गाड़ी गोरखपुर होकर जाएगी। ये ट्रेन 22 सितंबर से शुरू होकर पांच नवंबर तक चलेगी।
पांच नवंबर तक चलेगी ये गाड़ी
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी रामनगर से 22 और 29 सितम्बर, 6, 13, 20, 27 अक्टूबर व 3 नवम्बर प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इसके साथ ही 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी हावड़ा से 24 सितम्बर, 1, 8, 15, 22, 29 अक्टूबर व 5 नवम्बर को प्रत्येक रविवार को चलाई जायेगी।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी रामनगर से 17.55 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बरेली पहुंचेगी। जहां से 23.15 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सीतापुर कैंट, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, कियूल, झाझा, तीसरे दिन जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर तथा वर्द्धमान स्टेशन पर रूकते हुए हावड़ा 7.10 बजे पहुंचेगी।
वापसी का रूट
वापसी यात्रा में 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी हावड़ा से 8.35 बजे प्रस्थान कर वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा , सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना से दूसरे दिन कप्तानगंज पहुंचेगी। जिसके बाद गोरखपुर से 1.45 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर कैंट होते हुए बरेली जंक्शन पहुंचेगी। बरेली से 11.35 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर, लालकुआं, बाजपुर, काशीपुर होते हुए रामनगर 16.45 बजे पहुंचेगी।
पूजा स्पेशल ट्रेन में होंगे 16 कोच
इस पूजा विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के छह, साधारण श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे। इस ट्रेन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
Published on:
21 Sept 2017 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
