बरेली। अक्सर देखने में आता है कि सरकारी कार्यालयों में फाइल गुम हो जाती है जिसकी वजह से जनता को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब सरकार सरकारी कार्यालयों में की व्यवस्था शुरू करने जा रही है जिसके तहत सारा रिकॉर्ड कम्प्यूटर में ही सुरक्षित रखा जा सकेगा।
67 विभागों में शुरू होगी व्यवस्था
बरेली के विकास भवन के 67 विभागों में ई ऑफिस व्यवस्था शरू करने का काम तेजी से चल रहा है। सरकार की मंशा के अनरूप विभागों के ई-ऑफिस शुरू हो जाने से भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी और जन शिकायतोंं के निस्तारण की समय सीमा के अंदर समाधान हो सकेगा। वहीं विभागीय अफसर और कर्मचारियों को मोटी पत्रावली से निजात मिल सकेगी ।
चल रहा है काम
प्रदेश सरकार लगातार विभागों को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत बनाने का प्रयास कर रही है जिससे सरकारी विभागों के सभी कार्यालय ई ऑफिस से जुड़ सकें और एक क्लिक पर सरकार के विभाग और उनकी योजनाओं से जुड़ी सभी फाइल आपके कंप्यूटर पर आपके सामने होंगी। मुख्य विकास अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि -ई ऑफिस होने से कामों में पारदर्शिता रहेगी और समय की बचत होगी। वहीं फाइल का समय से निस्तारण और जनता की समस्याओं को भी समय सीमा के भीतर निस्तारित किया जा सकेगा। सीडीओ का कहना है कि विकास भवन में ये काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही ई ऑफिस की सुविधा यहां शुरू कर दी जाएगी।