
ई वे बिल से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने की मांग
शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह पीलीभीत रोड स्थित गोल्डन फार्म एवं बैंकट हॉल में हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष अशोक चावला, महामंत्री अभिलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष ओम मेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक खुराना, अरूण शर्मा, संजय मल्होत्रा, महेश गुप्ता, दिनेश अग्रवाल और राकेश पंडित ने शपथ ग्रहण की। गिरीश मित्तल को चेयरमैन और गोपेश अग्रवाल को वाइस चेयरमैन चुने जाने पर स्वागत किया गया। उन्हें टैंट गौरव सम्मान दिया गया। चेयरमैन गिरीश मित्तल ने उत्तर प्रदेश कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग उठाते हुए कहा कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का एक सदस्य टेंट व्यापारी होना चाहिए, ताकि यूपी सरकार तक टेंट व्यापारिओं की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जा सके।
जीएसटी अधिकारी गाड़ी रोककर करते हैं उत्पीड़न
प्रांतीय अध्यक्ष अशोक चावला ने कहा कि केंद्र सरकार को ई वे बिल से जुड़ी समास्याओं का निस्तारण शीघ्र करना चाहिए। जब भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर टेंट का सामान भेजा जाता है तब रास्ते में जीएसटी अधिकारी गाड़ी रोककर उत्पीड़न करते हैं। वाइस चेयरमैन गोपेश अग्रवाल ने कहा जिन लोगों पर टेंट व्यापारिओं की बकाया है उन्हें सरकार को ब्लैकलिस्टेड घोषित करना चाहिए। मुख्य अतिथि मेयर उमेश गौतम ने कहा कि स्मार्ट सिटी बरेली में नाथ नगरी कॉरिडोर बनाया जा रहा है। बरेली को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकी बरेली की पहचान धार्मिक, पर्यटन नगरी की बन सके।
शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह में ये रहे मौजूद
संचालन अशोक चावला ने किया गया। टेंट हाउस एसोसियेशन बरेली के अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री अभिलेश वर्मा, ओम मेहरा, अरूण शर्मा, दीपक साहनी, अंकुर गोयल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल, राम कुमार आहूजा, अशोक परदासनी, मुकेश सिंघल, सुनील श्रीवास्तव, विनोद जैन, गुलाब सिंह, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Published on:
05 Jul 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
