27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में धमाका, मैकेनिक की मौत, 2 घायल

बरेली के किला थाना क्षेत्र पर एक इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग पर लगी हुई थी। बस चार्ज हो ही रही थी कि अचानक से बस में जोरदार धमका हो गया। वहीं बस की चपेट में आने से एक मैकेनिक की मौत हो गई। जबकि अन्य दो कर्मचारी घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Jyoti Singh

Sep 22, 2022

electric_bus_blast_during_charging_mechanic_died_and_two_injured_in_bareilly.jpg

Electric bus blast during charging mechanic died and two injured in Bareilly

बरेली जिले के मिनी बाईपास पर गुरुवार की दोपहर को एक हादसा हो गया। यहां चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में जोरदार धमाका होने से एक मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हालांकि बस में धमाका कैसे हुआ इस बात का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है। नगर निगम की टीम ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद ही घटना होने की असली वजह सामने आ सकेगी।

डीएम, एसएसपी ने ली जानकारी

जानकारी के मुताबिक, घटना बरेली के किला थाना क्षेत्र की है। यहां मिनी बाईपास पर एक इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग पर लगी हुई थी। बस चार्ज हो ही रही थी कि अचानक से बस में जोरदार धमका हो गया। वहीं बस की चपेट में आने से एक मैकेनिक की मौत हो गई। जबकि अन्य दो कर्मचारी घायल हो गए। बस में अचानक धमाके की आवाज से लोगों में अफरा.तफरी मच गई। लोगों द्वारा मौके पर जानकारी नगर निगम को दी गई। साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

टेक्निकल फाल्ट होने की आशंका

बरेली के कलक्‍टर ने इलेक्ट्रिक बस में विस्‍फोट की वजहों के बारे में जानकारी दी है। इस पूरे घटनाक्रम पर बरेली के कलक्‍टर शिवाकांत द्विवेदी ने बताया की चार्जिंग स्टेशन पर कंप्रेसर या किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से ब्‍लास्‍ट होने की सूचना मिली है। इस हादसे में एक मैकेनिक की मौत हो गई है तथा दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग