22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी रिचार्ज की सुविधा, बरेली में स्मार्ट मीटर लगना शुरू,जानें क्या होंगे फायदे

बरेली में बिजली पाने के लिए रिचार्ज करना होगा। समस्त बरेली मंडल के बिजली उपभोक्ताओं के लिए रिचार्ज कराना होगा। स्मार्ट 4जी मीटर लगाने के काम शुरू हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली | बरेली में बिजली पाने के लिए रिचार्ज करना होगा। समस्त बरेली मंडल के बिजली उपभोक्ताओं के लिए रिचार्ज कराना होगा। स्मार्ट 4जी मीटर लगाने के काम शुरू हो चुकी है। काम खत्म करने के बाद बिजली के लिए रिचार्ज करा पाएंगे। मीटर दो चरणों में लगाए जा रहे हैं। पहले चरण में शहर तो दूसरी में ग्रामीणों इलाकों में लगेंगे।

इंटेली स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला काम

बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लागन का काम इंटेली स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को सौंपा है। उपभोक्ताओं को मीटर बदलने पर कोई शुल्क नहीं देगा। कार्यदायी संस्था ही मीटरों का रखरखाब भी करेगी। पुलिस चौकियों पर और सभी सरकारी ऑफिस के आलावा स्कूल-कॉलेजों में स्मार्ट 4जी मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है।

बरेली मंडल को मिले इतने मीटर

कार्यदीय संस्था का 2024 में तक बरेली मंडर के चारों जिलों में मीटर(electricity recharge meter) लगाने का उद्देश्य है। फिलहाल में ही 42 मीटर बरेली को, बदायूं को 32, पीलीभीत को 30 और शाहजहांपुर को 35 मीटर मिल चुके है। 80 हजार मीटर अगस्त के दूसरे सप्ताह में मिलेंगे। हाई लाइन लॉस फीडरों और ट्रांसफार्मरों के साथ औद्योगिक इकाइयों पर मीटर लगाने का काम पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन मीटरों की आपूर्ति मिलने में देरी के कारण काम रफ्तार नहीं पकड़ रहा था

लोगों को क्या होगा फायदा

बरेली मंडल के समस्त जिले के बिजली उपभोक्ताओं के मदद के लिए यह मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली उपभाक्ताओं को अपनी सुविधनुसार घर बैठ ही बिजली के लिए रिचार्ज कर सकेंगे। जितना आप रिचार्ज करेंगे उतनी ही बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे। बिजली विभाग के आपको चक्कर नहीं काटने होंगे। सारी डिटेल्स आपके मोबाइल पर मिल जाएगी। इसके आलावा भी बिजली उपभोक्ताओं को कई सारे फायदे होने वाले हैं।