6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

बरेली में बकायेदारों पर बिजली विभाग का शिकंजा, एक दिन में काटे 500 कनेक्शन, अभियान शुरू

जिले में बिजली चोरी और बिल न चुकाने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। अब बकायेदारों को न तो कोई रियायत मिलेगी और न ही चेतावनी—सीधे कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। जिले में बिजली चोरी और बिल न चुकाने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। अब बकायेदारों को न तो कोई रियायत मिलेगी और न ही चेतावनी—सीधे कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अवकाश के दिन रविवार को भी विद्युत विभाग की टीमों ने अभियान चलाकर 500 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए और लगभग 40 लाख रुपये की वसूली की।

यह कार्रवाई मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल के निर्देश पर की गई। उन्होंने शनिवार को बरेली के अधिकारियों के साथ बैठक में राजस्व वसूली को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुसार, 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के घर जाकर बिल वसूलने के आदेश दिए गए थे।

शहर में चला अभियान, स्मार्ट मीटर से होगी सख्ती

शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ब्रहमपाल के निर्देशन में कॉमर्शियल-2 टीम ने रविवार को विशेष अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि शहर में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन मीटरों से उपभोक्ताओं की निगरानी आसान हो गई है। अब जो उपभोक्ता समय से बिल नहीं जमा करते, उनके कनेक्शन ऑटोमैटिक कंप्यूटर सिस्टम से काटे जा रहे हैं।

अब दोबारा कनेक्शन में होगी मुश्किल

विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली चोरी या बिल बकाया के कारण कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उन्हें दोबारा कनेक्शन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। अब बिजली विभाग बकायेदारों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग