
बरेली। जिले में बिजली चोरी और बिल न चुकाने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। अब बकायेदारों को न तो कोई रियायत मिलेगी और न ही चेतावनी—सीधे कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अवकाश के दिन रविवार को भी विद्युत विभाग की टीमों ने अभियान चलाकर 500 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए और लगभग 40 लाख रुपये की वसूली की।
यह कार्रवाई मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल के निर्देश पर की गई। उन्होंने शनिवार को बरेली के अधिकारियों के साथ बैठक में राजस्व वसूली को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुसार, 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के घर जाकर बिल वसूलने के आदेश दिए गए थे।
शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ब्रहमपाल के निर्देशन में कॉमर्शियल-2 टीम ने रविवार को विशेष अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि शहर में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन मीटरों से उपभोक्ताओं की निगरानी आसान हो गई है। अब जो उपभोक्ता समय से बिल नहीं जमा करते, उनके कनेक्शन ऑटोमैटिक कंप्यूटर सिस्टम से काटे जा रहे हैं।
विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली चोरी या बिल बकाया के कारण कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उन्हें दोबारा कनेक्शन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। अब बिजली विभाग बकायेदारों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा।
Published on:
30 Jun 2025 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
