10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

देवरनियां में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार

देवरनियां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तीनों शातिर चोर बताए जा रहे हैं। इनके कब्जे से चोरी का सामान, तमंचा और चाकू बरामद हुआ है।

देवरनियां में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार फोटो सोर्स: पत्रिका

बरेली। देवरनियां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तीनों शातिर चोर बताए जा रहे हैं। इनके कब्जे से चोरी का सामान, तमंचा और चाकू बरामद हुआ है।

संदिग्ध दिखे तो रुकने का इशारा किया, फायरिंग कर भागने लगे

सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, रिछा चौकी क्षेत्र में मंगलवार रात करीब एक बजे देवरनियां पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक वहां से गुजरे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दानिश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने बाकी दो बदमाश नाजिम और परवेज को भी दबोच लिया।

मुठभेड़ में सिपाही रोहित भी घायल

मुठभेड़ के दौरान पुलिस सिपाही रोहित भी घायल हो गए। घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी इलाके में सक्रिय चोर गिरोह के सदस्य हैं और बीती रात भी चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे।

चोरी का माल और हथियार बरामद

पुलिस को इनके पास से चोरी गया सामान, तमंचा और चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी पर सराहना मिल रही है।