20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी जमीनों से हटेंगे कब्जे, बनेगा लैंड बैंक, डीएम ने एसडीएम से तलब की जिले भर से रिपोर्ट

बरेली। किस गांव में कौन सी सार्वजनिक जमीन खाली पड़ी है और कौन सी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसकी जानकारी के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने लैंड बैंक बनाने के निर्देश देते हुए एसडीएम से जिले भर से रिपोर्ट तलब की है। ताकि सरकारी जमीनों से कब्जे हटाए जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification
dm_bareilly.jpg

एक सप्ताह में मांगी गई है रिपोर्ट

जिम्मेदारों के मुताबिक लैंड बैंक बनने से पूरी जानकारी प्रशासन के पास आ जाएगी। गांव वार जमीनों को लेकर लैंड बैंक बनाए जाएंगे। इसके बाद जिन तहसीलों में सरकारी जमीनों पर लोगों ने कब्जे कर रखे होंगे, उन्हें कब्जे से मुक्त किया जाएगा। एडीएम प्रशासन दिनेश ने बताया कि डीएम ने सभी तहसीलों में लैंड बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

उद्योगों के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी जमीन

लैंड बैंक बनाकर तहसीलों से रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन को पूरी जानकारी हो सकेगी कि जिले में कितनी जमीन सरकारी है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि लैंड बैंक की पूरी रिपोर्ट आने के बाद उद्यमियों की सहूलियत को देखते हुए उन्हें जमीन दी जा सकेगी। बता दें कि तत्कालीन डीएम नितीश कुमार ने भी लैंड बैंक बनवाए थे, लेकिन अभी मौजूदा स्थिति से प्रशासन पूरी तरह से वाकिफ नहीं है। किस गांव में कौन सी सार्वजनिक जमीन खाली पड़ी है और कौन सी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है, इसकी जानकारी नहीं है।