
Engagement
बरेली। ट्रेन लेट होने की वजह से कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और यात्रियों के कई जरूरी काम छूट जाते हैं। लेकिन इस बार ट्रेन लेट होने की वजह से एक लड़की की सगाई नहीं हो पाई। लड़की और उसके परिवार को आला हजरत एक्सप्रेस से रविवार को जयपुर जाना था, लेकिन ट्रेन 11 घंटे लेट थी। इसके कारण लड़की और उसका परिवार समय से जयपुर नहीं पहुंच सका और रविवार को सगाई को कैंसल करनी पड़ी।
समय से न पहुंचने के कारण नहीं हो सकी सगाई
किला के रहने वाले अरविंद आनंद की बहन विभा की शादी जयपुर के रहने वाले संदीप से तय हुई थी। 18 फरवरी को सगाई थी जबकि 19 फरवरी को शादी। सगाई की सारी रस्म जयपुर के एक होटल में होनी थी। सगाई में शामिल होने के लिए लड़की और उसका परिवार एवं रिश्तेदार रविवार को आला हजरत एक्सप्रेस से जयपुर के लिए निकलने वाले थे, ताकि शाम तक जयपुर पहुंच कर सगाई की रस्म अदा की जा सके। ट्रेन में 13 लोगों की बुकिंग कराई गई थी। जब सभी लोग स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन 11 घंटे लेट है, जिसके बाद सभी लोग मायूस होकर लौट आए।
बस से गया परिवार
ट्रेन के लेट हो जाने के बाद परिवार के लोग वापस घर आ गए। इसके बाद कुछ लोगों को बस से जयपुर भेजा गया और अरविंद आनंद निजी वाहन से जयपुर के लिए रवाना हुए। वहीं कुछ रिश्तेदार 11 घंटे बाद आला हजरत एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना हुए। लेकिन वे समय पर वहां नहीं पहुंच सके। लिहाजा सगाई कैंसल करनी पड़ी। हालांकि सोमवार को होने वाली शादी की तारीख नहीं बढ़ाई गई और आज शादी और सगाई की रस्म एक साथ अदा की जाएगी।
तीन लाख रूपये डूबे
सगाई के प्रोग्राम के लिए अरविंद आनंद ने जयपुर के होटल में इंतजाम किया था, जिसमें 100 लोगों के खाने का इंतजाम किया गया था। लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण सारा इंतजाम बेकार हो गया। होटल वाले ने बुकिंग के रूपये वापस करने से मना कर दिया जिससे उन्हें करीब तीन लाख रूपये का नुकसान झेलना पड़ा।
Published on:
19 Feb 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
