21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल से नहीं खुल पाएंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल

इंगलिश मीडियम स्कूलों का अप्रैल में नया सत्र शुरू नहीं हो पाएगा, जानिए वजह।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Apr 03, 2018

English Medium School

बरेली। बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इंग्लिश मीडियम जैसी शिक्षा दिलाने के लिए सरकार ने अभी तक काफी सक्रियता दिखाई है लेकिन लगता है अप्रैल में इन स्कूलों में नए सत्र शुरू नहीं हो पाएंगे, क्योंकि स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है और न ही इन स्कूलों की अभी कॉपी किताबें आ पाई हैं ऐसे में अप्रेल में इन स्कूलों के शुरू होने में संशय बरकरार है।

नहीं आए आवेदन

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 2900 विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिसमें तीन लाख से ज्यादा छात्र छत्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन स्कूलों में से 75 स्कूलों को कॉन्वेंट की तर्ज पर विकसित किया जाना है और इन स्कूलों में कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए स्टाफ की तैनाती भी की जानी है इसके लिए पिछले दिनों शिक्षकों से इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन मांगे गए थे लेकिन पदों के सापेक्ष काफी कम आवेदन आए जिसके बाद दोबारा आवेदन मांगे गए थे। अब तक शिक्षकों का चयन नहीं हो पाया है। इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की किताबें भी उपलब्ध कराई जानी हैं लेकिन अभी तक किताबें भी नहीं उपलब्ध हो पाई हैं।

अभी स्कूलों में काम बाकी

योगी सरकार में बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए बेसिक स्कूलों में भी कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर शिक्षा दिए जाने का एलान हुआ है जिसके तहत जिले के हर ब्लाक से पांच पांच स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में फर्श पर टाइल्स लगाने के साथ ही कांच की खिड़कियां लगाई जानी हैं साथ ही इन स्कूलों में चाइल्ड फ्रेंडली शौचालयों का निर्माण भी किया जाना है और बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था करनी होगी लेकिन स्कूलों में अभी तक यह सब काम पूरे नहीं हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग