17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली मंडल के निर्यातकों के लिए खुशखबरी

मंडलायुक्त डॉ.पीवी जगनमोहन का कहना है कि बरेली को औद्योगिक हब बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
PV jaganmohan

PV jaganmohan

बरेली। बरेली मंडल के मंडलायुक्त डॉ.पीवी जगनमोहन का कहना है कि बरेली को औद्योगिक हब बनाया जाएगा। उत्पादों का एक्सपोर्ट होगा। आवश्यकता पड़ने पर ही यहाँ निर्यात कार्यालय खुलवाने की भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेगा फूड पार्क तेजी से विकसित किया जाए, ताकि किसानों की आय भी दोगुनी हो सके।

यह भी पढ़ें

घड़े की ये कहानी पढ़कर आपकी नकारात्मकता छूमंतर हो जाएगी

क्या होगा मेगा फूड पार्क में

बरेली के मंडलायुक्त डॉ.पीवी जगनमोहन की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक हुई। बैठक में मेगा फूड पार्क को तेजी से विकसित करने पर बल दिया गया। यहाँ पर प्रोडक्ट जैसे राइस मिल, मेन्था ऑयल कम्पनी, एग्रो फूड प्रोडक्ट आदि के अलग-अलग क्लस्टर बनेंगे। इससे प्रति इंडस्ट्री खर्चा भी कम आएगा तथा उन्हें अन्य साधन आसानी से मुहैया होंगे। कमिश्नर ने कहा कि मेगा फूड पार्क विकसित होने से उस क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ होगा, उनकी आय बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक पर उनकी ही पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता का हमला

जरी के लिए मुद्रा लोन

कमिश्नर डॉ पीवी जगनमोहन ने एक जनपद के उत्पाद योजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन पर जोर दिया। इसके लिए बैंकों से मुद्रा योजना में ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बरेली में जरी जरदोजी उत्पाद का चयन हुआ है। कमिश्नर ने यहाँ के प्रसिद्ध काष्ठकला व फर्नीचर को बढ़ावा देने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें

ऊंट के मुंह में जीरा है सरकार का मुआवजा, देखिए तूफान पीड़ित का हाल

औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ेंगी सुविधाएं

बैठक में परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में शौचालय निर्माण, ट्रक ड्राइवरों, क्लीनरों, मजदूरों हेतु सस्ते व सही भोजन हेतु निर्धारित स्थलों पर कैन्टीन-स्टालों की व्यवस्था पर वार्ता हुई। परसाखेड़ा में ही फायर स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर में फायर स्टेशन, शाहजहाँपुर के जमौर में फायर स्टेशन स्थापना की कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिये गये। बन्द पड़े उद्योगों को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उद्योग के लिए क्रय करने पर उन्हें स्टाम्प छूट दोबारा में भी देय होगी।

यह भी पढ़ें

विश्वविद्यालय परिसर का ताला तोड़कर घुसे छात्र, आखिर क्यों हुआ ऐसा

46000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव

बैठक में उद्यमियों से बरेली मण्डल के औद्योगिक विकास के लिए सुझाव लिये गये। बैठक में बताया गया कि मण्डल में 4600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं। नई औद्योगिक निवेश नीति के तहत कमिश्नर ने इसके प्रभावी क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के निर्देश दिये। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। किसानों को उत्पाद का अच्छा मूल्य मिलेगा। क्षेत्र की तरक्की होगी।