4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी में रह रही महिला का इंस्टा पर बनाया फर्जी अकाउंट, रिश्तेदारों को भेजीं आपत्तिजनक फोटो, आरोपी मांग रहा रंगदारी

सोशल मीडिया पर एक महिला की छवि बिगाड़ने और उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता मूल रूप से बरेली की रहने वाली है और वर्तमान में अपने पति के साथ सऊदी अरब में रहती है। आरोप है कि शाहजहांपुर निवासी युवक ने फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की साजिश रची और पीड़िता के पति से तीन लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। सोशल मीडिया पर एक महिला की छवि बिगाड़ने और उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता मूल रूप से बरेली की रहने वाली है और वर्तमान में अपने पति के साथ सऊदी अरब में रहती है। आरोप है कि शाहजहांपुर निवासी युवक ने फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की साजिश रची और पीड़िता के पति से तीन लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।

बारादरी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के भाई ने बताया कि उनकी बहन का निकाह दो वर्ष पहले हुआ था और वह सऊदी में अपने पति के साथ रह रही है। इसी दौरान शाहजहांपुर का रहने वाला अजहर खान उर्फ अज्जू अपने साथी इमरान के साथ मिलकर उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है। दोनों आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल और मैसेज भेजते रहे हैं।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने पीड़िता की तस्वीरों को एआई की मदद से एडिट कर अश्लील बना दिया और उसे इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से रिश्तेदारों को भेज दिया। इसके अलावा आरोपियों ने पीड़िता के पति को भी इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर तीन लाख रुपये की डिमांड की। रंगदारी न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी गई।

जब महिला को यह जानकारी मिली तो उसने परिजनों को बताया, जिसके बाद उसके भाई ने बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला साइबर क्राइम, आईटी एक्ट और रंगदारी की धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग