10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बरेली में बिक रहे थे होंडा के नकली स्पेयर पार्ट, चंडीगढ़ से पहुंचे फील्ड ऑफिसर ने किया भंडाफोड़

बरेली। बारादरी क्षेत्र में मां दुर्गा इंटर प्राइजेज का मालिक होंडा के नकली स्पेयर पार्ट बेच रहा था। इसकी भनक लगते ही चंडीगण से पहुंचे कंपनी के फील्ड अफसर ने इस खेल को पकड़ लिया। थाना पुलिस की मदद से छापा मारकर सभी सामान कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। उससे पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
shop.jpg

थाने की फोर्स के साथ पहुंची होंडा कंपनी की टीम

चंडीगण के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड अफसर है। कंपनी का नाम होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। उन्हें बरेली में कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट बिकने की सूचना मिली थी। वह बुधवार को बीसलपुर रोड के पास सर्वे कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि मां दुर्गा इंटर प्राइजेज का मालिक विशाल जायसवाल होंडा के नकली स्पेयर पार्ट बेच रहा है। उन्होंने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

मां दुर्गा इंटर प्राइजेज के मालिक पर एफआईआर

इसके बाद थाने में सूचना देकर एसआई शिवकुमार, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आकाश ठाकुर के साथ मौके पर पहुंचे। दुकान का निरीक्षण कर नकली स्पेयर पार्ट को कब्जे में लिया। उन्होंने बाइक का क्लच प्लेट, फिल्टर, गियर, रबर सेट, सीट कवर, तेल आदि बरामद किया। बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग