
थाने की फोर्स के साथ पहुंची होंडा कंपनी की टीम
चंडीगण के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड अफसर है। कंपनी का नाम होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। उन्हें बरेली में कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट बिकने की सूचना मिली थी। वह बुधवार को बीसलपुर रोड के पास सर्वे कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि मां दुर्गा इंटर प्राइजेज का मालिक विशाल जायसवाल होंडा के नकली स्पेयर पार्ट बेच रहा है। उन्होंने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
मां दुर्गा इंटर प्राइजेज के मालिक पर एफआईआर
इसके बाद थाने में सूचना देकर एसआई शिवकुमार, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आकाश ठाकुर के साथ मौके पर पहुंचे। दुकान का निरीक्षण कर नकली स्पेयर पार्ट को कब्जे में लिया। उन्होंने बाइक का क्लच प्लेट, फिल्टर, गियर, रबर सेट, सीट कवर, तेल आदि बरामद किया। बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Updated on:
19 Oct 2023 12:58 pm
Published on:
19 Oct 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
