26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीम करौली बाबा भी टेक चुके हैं इस मंदिर में माथा, घर पहुंचने से पहले पूरी हो जाती है मनोकामना

Bada Bagh Hanuman Mandir: सनातन में भगवान श्रीराम के परम भक्त बजरंग बली को अमर माना गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में हनुमान जी के अनगिनत मंदिर हैं। इन्हीं मंदिरों में से एक मंदिर ऐसा है जहां सच्चे मन से आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी हो जाने की मान्यता है। आइए आपको इस मंदिर से रू-ब-रू करवाते हैं।

2 min read
Google source verification
Bada Bagh Hanuman Mandir

Bada Bagh Hanuman Temple: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में वैसे तो सैकड़ों मंदिर हैं। लेकिन इन सभी मंदिरों के साथ एक मंदिर ऐसा है जो भक्तों के लिए बहुत ख़ास है। समय समय पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिनसे लोगों में इस मंदिर के प्रति अटूट श्रद्धा बढती ही जाती है। यह मंदिर है बड़ा बाग हनुमान जी का मंदिर।

मंदिर का क्या है रोचक इतिहास
आपको बता दें कि बरेली के इस मंदिर की स्थापना 1952 में रामनवमी के दिन हुई थी। लगभग 70 साल पहले सन्त शिरोमणि बाबा रामदास के कहने पर बड़ा बाग में इस मंदिर को बनाया गया था। किशन लाल नाम के व्यक्ति ने मंदिर के लिए भूमि दान की थी और वासुदेवशरण ने इस मंदिर को बनवाने में सहयोग किया था।


कोरोना काल में भी देखा गया था चमत्कार
मंदिर के पास मौजूद श्रद्धालू बताते हैं कि इस मंदिर में समय समय पर चमत्कार होते रहते हैं। कोरोना काल में भी इस मंदिर में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। लोगों के अनुसार कोरोना काल के समय पर आरती के समय हनुमान जी का गदा कुछ देर के लिए हिलता हुआ दिखाई दिया था। लोगों में मान्यता है कि हनुमान जी इस मंदिर में आते हैं।

नीम करौली ने टेका था माथा
लोगों ने बताया कि इस मंदिर में बड़े-बड़े संत आते रहते हैं। दुनियाभर में मशहूर कैंची धाम के सन्त बाबा नीम करौली महाराज भी यहां दर्शन करने आ चुके हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में ऊर्जा और असीम शांति हमेशा बनी रहती है। जो भी भक्त यहां आता है वो काफी हल्का महसूस करता है। सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना बजरंग बली तुरंत पूरी कर देते है।

इस दिन होती है सबसे ज्यादा भीड़
बड़ा बाग हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ मास के पांचवें बड़े मंगल पर हनुमान जी और सीता-राम का भव्य फूल बंगला सजा कर श्रृंगार किया जाता है। भक्त सुबह से ही लंबी लाइन में लगकर यहां दर्शन के लिए आते हैं।