27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरहत नकवी और वसीम रिजवी का विवाद और बढ़ा, सीएम दरबार में पहुँचा मामला

फरहत नकवी और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के बीच जारी हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Farhat Naqvi and Wasim Rizvi controversy increased, reached to cm

फरहत नकवी और वसीम रिजवी का विवाद और बढ़ा, सीएम दरबार में पहुँचा मामला

बरेली। तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने वाली फरहत नकवी और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के बीच जारी हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फरहत नकवी ने सोशल मीडिया पर उनके फोटो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर वसीम रिजवी की शिकायत की है। वहीं मंगलवार को फरहत बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र से भी मिली और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। एडीजी ने मामले की जांच सीओ को दी है।

फरहत नकवी का कहना है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनी दूसरी बीवी फरहा रिज़वी उर्फ ब्यूटी पर अत्याचार, प्रताड़ित कर उसको यतीमखाना में बंधक बनाकर जुल्म किया है। इसकी सूचना जब हमें मिली तो हम लखनऊ पहुँचे, सबसे पहले सम्बंधित थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद यतीम खाना जाकर वसीम रिजवी की दूसरी बीवी से मुलाकात के लिए पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने मेरी बात वसीम रिजवी से फोन पर कराई। वसीम रिजवी ने मुझे धमकी दी और गुंडे मेरे पीछे लगा दिए। इसके बाद वसीम रिजवी और उनके साथियों ने मेरे बारे में सोशल मीडिया पर मेरे फोटो के साथ छेडछाड कर भद्दे कमेंट करे। मेसेज वायरल कर मेरा मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश भी की है। लिहाजा बरेली के किला थाना में इस मामले में तहरीर दी है। सोशल मीडिया पर मेरे समर्थकों में वसीम रिजवी और उनके समर्थकों के किये गए वायरल फोटो और कमेंट पर गुस्सा है। वसीम रिजवी और उनके साथी मुझे लगातार धमकी दे रहे है। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात करके सारी घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग