नैनीताल हाइवे पर दो बाइकों की भिड़ंत में पिता की मौत, बेटा घायल
बरेलीPublished: Nov 21, 2023 12:22:52 pm
बरेली। नैनीताल हाइवे पर दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बकैनिया के पास गलत दिशा से सामने आया दूसरा बाइक सवार पोस्टमार्टम हाउस पर जाकिर अली ने बताया कि पीलीभीत के जहानाबाद जतीपुर मदरासा निवासी उनका दामाद अफसर अली (35) पुत्र छोटे बाइक से अपने बेटे शाहवाज के साथ रिछा गया था। देवरनिया क्षेत्र बकैनिया के पास उल्टी दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अफसर अली की मौत हो गई, जबकि बेटे को हल्की चोटे आई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी बाइक समेत फरार हो गया।