1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला लेखपाल ने फंदा लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हुआ प्रेमी, जाने क्या है सच्चाई

फरीदपुर तहसील में तैनात महिला लेखपाल गुरुवार को घर से ड्यूटी पर निकली थी, लेकिन तहसील नहीं पहुंची। देर शाम उसका सुराग नवाबगंज कस्बे में मिला, जहां उसने एक मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद प्रेमी ने फंदे से उतारकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बीच, महिला के पति ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

अस्पताल में भर्ती महिला लेखपाल (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। फरीदपुर तहसील में तैनात महिला लेखपाल गुरुवार को घर से ड्यूटी पर निकली थी, लेकिन तहसील नहीं पहुंची। देर शाम उसका सुराग नवाबगंज कस्बे में मिला, जहां उसने एक मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद प्रेमी ने फंदे से उतारकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बीच, महिला के पति ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, महिला लेखपाल नवाबगंज इलाके के एक गांव की मूल निवासी है। उसकी शादी बरेली शहर के एक मोहल्ले में हुई थी। वर्तमान में वह फरीदपुर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह पीलीभीत जिले के जहानाबाद में तैनात थीं, जहां एक युवक से उनका प्रेम संबंध शुरू हुआ। दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि युवक ने नवाबगंज कस्बे में किराए पर मकान लेकर महिला के साथ रहने का ठिकाना बना लिया।

गुरुवार को महिला लेखपाल अपने घर से ड्यूटी के लिए निकली थी, लेकिन फरीदपुर तहसील नहीं पहुंची। सहकर्मियों ने जब कॉल किया तो फोन बजता रहा लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। जब काफी देर तक संपर्क नहीं हो पाया तो अफसरों ने उसकी मोबाइल लोकेशन निकलवाई, जो नवाबगंज इलाके में मिली।

सूचना पर नवाबगंज पुलिस सक्रिय हुई और खोजबीन के बाद महिला लेखपाल नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती मिली। पूछताछ में सामने आया कि उसने नवाबगंज स्थित मकान में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी। समय रहते प्रेमी ने उसे देख लिया और अस्पताल पहुंचाया।

नवाबगंज के सीओ गौरव सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। महिला के होश में आने पर बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।