26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण आग का तांडव: बदायूं में लगी आग से 100 झोपड़ियां खाक, मेंथा फैक्टरी में धमाके दहले लोग

जरीफनगर और उझानी इलाकों में बुधवार रात आग की भीषण घटनाओं ने तबाही मचा दी। एक ओर जहां गांवों में सौ से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, वहीं दूसरी ओर एक मेंथा फैक्टरी में हुए धमाकों ने दहशत फैला दी।

2 min read
Google source verification

बदायूं में लगी आग पर दमकम की टीम ने पाया काबू। ( फोटो सोर्स: एक्स)

बदायूं। जरीफनगर और उझानी इलाकों में बुधवार रात आग की भीषण घटनाओं ने तबाही मचा दी। एक ओर जहां गांवों में सौ से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, वहीं दूसरी ओर एक मेंथा फैक्टरी में हुए धमाकों ने दहशत फैला दी।

रात करीब आठ बजे आंधी के बीच सोनभूडी गांव में आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले बैठी। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में कई दिनों से जमा घूर और भूसे में पहले से सुलग रही आग ने तेज आंधी के कारण विकराल रूप धारण कर लिया। गांव के करीब 100 घर इसकी चपेट में आ गए। मकानों के साथ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।

मेंथा फैक्टरी में धमाके, खाली कराया गया गांव

उझानी तहसील के कूढ़ा नर्सिंगपुर स्थित मेंथा ऑयल फैक्टरी में रात करीब 10:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद एक के बाद एक धमाके शुरू हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फैक्टरी के मालिक मनोज गोयल की यह यूनिट करीब 50 बीघा क्षेत्र में फैली है। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के गांव को खाली कराया और मौके पर दमकल, एंबुलेंस और प्रशासनिक अमला पहुंचा। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ग्रामीणों की मानें तो घटना के समय फैक्टरी में कुछ लोग मौजूद थे।

आग का प्रकोप हुआ कम तो खोला गया हाईवे

बदायूं-दिल्ली हाईवे किनारे स्थित मेंथा फैक्टरी में आग लगने की वजह से देर रात हाईवे में करीब तीन बजे तक हाईवे में गाड़ियां का आवागमन बंद रखा गया। इसके बाद जब ब्लास्ट होना बंद हो गए तो जाम को खोल दिया गया।

दाएं पैर में चढ़ा प्लास्टर, बाएं पैर में आई सूजन

खुद को बचाने के लिए हरियाणा करनाल निवासी ट्रक चालक शकील ने फैक्टरी की दीवार से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के बाद उसका पैर टूट गया। वह किसी तरह दिल्ली-बदायूं हाईवे पर पहुंचा। इसके बाद लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ।

पुलिस ने एहतियातन खाली कराया था गांव

पुलिस ने कूढ़ा नर्सिंगपुर गांव को एहतियातन खाली करा लिया था। पुलिस के मुताबिक फैक्टरी के अंदर अमोनिया गैस के सिलिंडरों का भंडारण किया गया है। जहरीली गैस के रिसाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने गांव को खाली कराया। अभी गांव की आबादी तकरीबन 900 है। ये लोग उझानी, संजरपुर, हजरतगंज चले गए थे। इन्हें बारातघर, ग्राम सचिवालय और धर्मशाला और मंदिर में ठहराया गया था। बृहस्पतिवार दोपहर तक सभी लोग अपने घर वापस आ गए।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

बॉबी नामक युवक के घर बुधवार को "मढ़ा" (विवाह का एक पारंपरिक कार्यक्रम) था, लेकिन आग की चपेट में उसका सारा सामान जल गया और गुरुवार को जाने वाली बारात की तैयारियां भी तबाह हो गईं। वहीं, अजय पाल की भैंस और महेंद्र के घर रखा 20 लीटर मैंथा तेल भी आग में स्वाहा हो गया।

जामनी गांव में भी 30 से 40 घर जले

सहसवान थानाक्षेत्र के गांव जामनी में भी आग ने कहर बरपाया। यहां करीब 30 से 40 मकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें दोनों घटनास्थलों पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं।