22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंजुमनों का रास्ता रोकने के आरोप में हिंदू पक्ष के 42 लोगों पर एफआईआर

बरेली। बारादरी की भाड़ों वाली गली में आ रहे अंजुमनों को रास्ता रोककर बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दर्ज एफआईआर में दो नामजद समेत 42 अज्ञात महिला और पुरुष शामिल हैं। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान करने में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification
babal_1.jpg

रवि चक्की के पास पहुंचे थे दूसरे समुदाय के लोग

27 सितंबर को जगतपुर क्षेत्र की कुछ अंजुमनें जगतपुर चौराहे से भाड़ों वाली गाली से होते हुए मीरा की पेठ आकर सैलानी जाती है। एसआई दुष्यंत गोस्वामी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि अंजुमने अपने परम्परागत रास्ते जगतपुर चौराहे से होते हुए भाड़ों वाली गली जा रही थी। इस दौरान रवि चक्की के पास दूसरे समुदाय के यज्ञदत्त मिश्रा और प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ काके समेत 30 से 40 अज्ञात महिला और पुरुषों ने अंजुमनों को रास्ता रोककर माहौल खराब करने का प्रयास किया। जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी।

पुलिस को फटकारानी पड़ी थी लाठियां

जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अंजुमन के रूट को लेकर एक पक्ष के लोगों ने नई परंपरा बताकर रास्ते से निकलने का विरोध कर दिया था। इस दौरान महिलाएं सड़क पर बैठ गई थीं। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए थे और जमकर हंगामा हुआ था। इससे पहले माहौल ज्यादा खराब होता दोनों पक्षों के बीच में पुलिस और आरएएफ के जवान दीवार बनकर खड़ा हो गए थे। दो घंटे तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर खदेड़ा था। इसके बाद अंजुमनों को उनके निर्धारित रूट से निकालकर मामला शांत कराया गया था। इसके चलते पूरी रात पुराना शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग