
रवि चक्की के पास पहुंचे थे दूसरे समुदाय के लोग
27 सितंबर को जगतपुर क्षेत्र की कुछ अंजुमनें जगतपुर चौराहे से भाड़ों वाली गाली से होते हुए मीरा की पेठ आकर सैलानी जाती है। एसआई दुष्यंत गोस्वामी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि अंजुमने अपने परम्परागत रास्ते जगतपुर चौराहे से होते हुए भाड़ों वाली गली जा रही थी। इस दौरान रवि चक्की के पास दूसरे समुदाय के यज्ञदत्त मिश्रा और प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ काके समेत 30 से 40 अज्ञात महिला और पुरुषों ने अंजुमनों को रास्ता रोककर माहौल खराब करने का प्रयास किया। जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी।
पुलिस को फटकारानी पड़ी थी लाठियां
जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अंजुमन के रूट को लेकर एक पक्ष के लोगों ने नई परंपरा बताकर रास्ते से निकलने का विरोध कर दिया था। इस दौरान महिलाएं सड़क पर बैठ गई थीं। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए थे और जमकर हंगामा हुआ था। इससे पहले माहौल ज्यादा खराब होता दोनों पक्षों के बीच में पुलिस और आरएएफ के जवान दीवार बनकर खड़ा हो गए थे। दो घंटे तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर खदेड़ा था। इसके बाद अंजुमनों को उनके निर्धारित रूट से निकालकर मामला शांत कराया गया था। इसके चलते पूरी रात पुराना शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
Published on:
01 Oct 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
