16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं उतार में वसूली करने पर होगी एफआइआर

जिलाधिकारी ने एफसीआई के जमौर एवं नगरिया मोड़ पर स्थित गोदाम पर पहुंचकर पाया कि 50-60 ट्रकों की लम्बी लाइन लगी हुई है और ट्रकों से गेहूं उतरवाने का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

May 09, 2016

DM Vijay kiran anand

DM Vijay kiran anand

शाहजहांपुर.
जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने गेहूं क्रय केन्द्रों से भण्डारण हेतु भेजे गये ट्रकों से गेहूं की बोरियां उतार कर एफसीआई के भण्डारण गोदाम में देरी लगने की शिकायत पर एफसीआई के जमौर एवं नगरिया मोड़ स्थित गोदाम पर आकस्मिक छापा मारकर गोदाम का निरीक्षण किया।


धीमी गति से गेहूं उतारने का काम

जिलाधिकारी ने एफसीआई के जमौर एवं नगरिया मोड़ पर स्थित गोदाम पर पहुंचकर पाया कि 50-60 ट्रकों की लम्बी लाइन लगी हुई है और ट्रकों से गेहूं उतरवाने का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिये कि ट्रकों से गेहॅू की बोरियां उतरवाने का ठेका जिस दर से हुआ है। उसी दर से उतनी ही धनराशि लेंगे, उससे अधिक एक पैसा नही लेंगे।


निर्धारित धनराशि लेने के निर्देश

जिलाधिकारी ने गोदाम प्रभारी को निर्देश दिये कि जो दर उतरवाई के लिए निर्धारित है उतनी ही धनराशि ली जाये। यदि निर्धारित दर से अधिक धनराशि ली गई तो सम्बन्धितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने गोदाम में रखे जा रहे गेहूॅ की बोरियो का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि यदि उतरवाई में शिथिलता बरती गई और बाहर कई-कई दिन ट्रक खड़े रहे तो सम्बन्धितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


देरी की मिली थी शिकायत

जिलाधिकारी को गत दिवस गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारियों की हुई बैठक में केन्द्र प्रभारियों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया था कि उनके ट्रक कई दिन एफसीआई गोदाम पर खड़े रहते हैं। और वहां ट्रक से गेहूं उतारने में देरी की जाती है। जिलाधिकारी ने उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज एफसीआई के गोदाम पर उपजिलाधिकारी सदर आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें

image