जिलाधिकारी ने एफसीआई के जमौर एवं नगरिया मोड़ पर स्थित गोदाम पर पहुंचकर पाया कि 50-60 ट्रकों की लम्बी लाइन लगी हुई है और ट्रकों से गेहूं उतरवाने का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिये कि ट्रकों से गेहॅू की बोरियां उतरवाने का ठेका जिस दर से हुआ है। उसी दर से उतनी ही धनराशि लेंगे, उससे अधिक एक पैसा नही लेंगे।