
सुन्नी मुस्लिमों के मरकज दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन पर मुकदमा दर्ज
बरेली। आला हजरत खानदान में शुरू हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। खानदान के सदस्यों की लड़ाई अब पुलिस तक पहुंच चुकी है। दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियाँ के भाई अंजुम मियां ने अपने भतीजे सज्जादानशीन अहसन मियां और 200-250 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके पहले सज्जादानशीन ने भी अंजुम मियाँ और उनके बेटे शीरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। खानदान के सदस्यों के बीच शुरू हुए विवाद से आला हजरत मसलक को मानने वाले बेचैन है।
ये भी पढ़ें
अंजुम मियां ने भी कराया मुकदमा
ईद से पहले सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने अपने चाचा अंजुम मियां और उनके बेटे शीरान रज़ा के खिलाफ कोतवाली में घर में घुस कर मारपीट करने और तोड़ फोड़ करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से दोनों तरफ से बयानबाजी चल रही थी। अंजुम मियां की बयानबाजी से नाराज दरगाह के मुरीदों ने दरगाह पहुंच कर अपना विरोध भी दर्ज कराया था। अब ये मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया है। सज्जादानशीन के चाचा अंजुम मियां ने पलटवार करते हुए सज्जादानशीन के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें
सुब्हानी मियाँ निपटाएंगे खानदानी झगड़ा
दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियाँ इस समय देश से बाहर है और उनके आज वापस आने की उम्मीद है। जानकारों का कहना है कि खानदान के झगड़े को निपटाने के लिए तमाम बड़े बुजुर्ग और उलेमा की बैठक होगी जिसमे खानदानी झगड़े को निपटाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मन्नानी मियां, असजद मियां, तौसीफ मियां, तौकीर मियां समेत उलेमा और खानदान के सभी लोग मौजूद रहेंगे।
Published on:
08 Jun 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
