30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के कड़े तेवर के बाद गेहूं खरीद में धांधली पर दो ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

सीएम ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे और कहा था कि किसानों का गेहूं खरीद में किसी प्रकार का शोषण न हो।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

May 20, 2018

UP CM Yogi Adityanath

सीएम के कड़े तेवर के बाद गेहूं खरीद में धांधली पर दो ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। गेहूं खरीद में धांधली की शिकायत पर दो ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अफसरों से रूबरू हुए थे और अफसरों को गेहूं खरीद में धांधली करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे और कहा था कि किसानों का गेहूं खरीद में किसी प्रकार का शोषण न हो।

भुता में दर्ज हुई पहली एफआईआर

जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में गेहूं खरीद में अनियमितता बरतने के आरोप में दो परिवहन हैंडलिंग ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। विस्तृत जानकारी देते हुये डिप्टी आरएमओ सुनील भारती ने बताया कि एहरौला चौराहा केन्द्र पर परिवहन हैंडलिंग ठेकेदार सतीश द्वारा किसानों से 80 रुपए प्रति कुन्तल के हिसाब से उतराई, छनाई, तुलाई आदि का लेना पाया गया जबकि शासन की नीति के तहत अधिकतम 10 रुपए प्रति कुन्तल तक लिया जा सकता है। किसानों से अधिक धनराशि लेने के आरोप में ठेकेदार सतीश के विरुद्ध भुता थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है।


दूसरे केस में नरियावल मंडी में गेहूं खरीद केन्द्र पर पिछले दिनों बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल द्वारा निरीक्षण किया गया था। वहां 242 कट्टे गेहूं संदिग्ध मिला था। उसका कोई मालिक नहीं था। परिवहन हैंडलिंग ठेकेदार को मौके पर बुलवाया गया जो नहींं आया तथा मोबाइल भी बन्द कर लिया। बाद में भी ठेकेदार ने कोई बात नहीं बताई। अतः ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध मानी गई कि वह किसी व्यापारी का गेहूं विक्रय कराना चाहता था। इसके अतिरिक्त नरियावल केन्द्र पर 10 हजार कुन्तल गेहूं खरीद हो चुकी है ठेकेदार द्वारा मात्र छह हजार कुन्तल गेहूं एफसीआई को डिलीवर किया है। मंडी परिसर में चार हजार कुन्तल गेहूं पड़ा है। यह ठेकेदार की लापरवाही उदासीनता है इससे शासकी धनराशि अवरुद्ध है। जिससे खरीद में बाधा होती है। इस आरोप पर ठेकेदार चोखेलाल के विरुद्ध थाना बिथरी चैनपुर में एफआईआर दर्ज करायी गई है।

मुख्यमंत्री ने दिए थे कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री ने वीसी कर अफसरों को गेहूं खरीद में पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए थे और क्रय केंद्र से बिचौलिए को दूर करने के निर्देश देते हुए धांधली करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

विधायक ने भी दिया धरना

गेंहू ख़रीद में धांधली के खिलाफ़ बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा ने भी कुछ दिनों पहले नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया था जिसके कारण हाईवे पर जाम लग गया था विधायक ने अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था और कहा था किसानों को परेशान किया जा रहा है।