25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक राजेश मिश्रा पर दर्ज हुआ मुकदमा

भाजपा विधायक और उनके बेटे विक्की भरतौल,गौरव सिंह अरमान, विजय यादव और विनोद दिवाकर समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

3 min read
Google source verification
bjp mla rajesh mishra

भाजपा विधायक राजेश मिश्रा पर दर्ज हुआ मुकदमा

बरेली। बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल और एसएसपी के बीच टकराव और तेज हो गया है। मोहर्ररम पर निकलने वाले ताजियों को लेकर हुए विवाद में भाजपा विधायक के खिलाफ कैंट और बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कैंट इंस्पेक्टर की तहरीर पर भाजपा विधायक और उनके बेटे विक्की भरतौल,गौरव सिंह अरमान, विजय यादव और विनोद दिवाकर समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही नकटिया चौकी के सामने जाम लगाने वाले ताजियेदारों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। कैंट थाने में 46 नामजद और 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें

ताजिये को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विधायक ने दी आत्महत्या की धमकी, जानिए क्या है मामला

क्या था मामला

शुक्रवार को खजुरिया ब्राहमनान में ताजियों का जुलूस रोकने के लिए रास्ते में ट्रालियां खड़ी कर दी गईं। यह भनक लगते ही एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी मुनिराज ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। जेसीबी से रास्ते में खड़ी ट्रालियों को खेतों में पलटवाकर रास्ता साफ करवाया गया। गांव वालों के विरोध पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। मौके पर बिथरी विधायक पप्पू भरतौल भी पहुंच गए थे। जहाँ पर उनकी एसपी सिटी से नोक झोक हुई थी और विधायक ने कैरोसीन डालकर आत्मदाह करने की धमकी तक दे डाली थी। यहाँ से निकलने के बाद विधायक को सूचना मिली कि उनके कार्यालय के सामने से ताजिया निकल रहा है तो मौके पर जाकर विधायक ने ताजिए को रुकवा दिया और अपने कार्यालय के सामने से नहीं निकलने दिया।

ये भी पढ़ें

VIDEO- कक्षा 9 के छात्र ने इस तरह किया चोरी की घटना का खुलासा

चार मुकदमे हुए दर्ज

मोहर्रम पर हुए विवाद के बाद कैंट और बिथरी चैनपुर थाने में चार मुकदमे दर्ज किए गए है। जिसमे विधायक और उनके समर्थकों पर दो मुकदमे दर्ज किए गए है। विधायक के खिलाफ एक मुकदमा ताजिए का विरोध करने का जबकि दूसरा मुकदमा भड़काऊ भाषण देने का दर्ज किया गया है। दोनों ही मुकदमों में गंभीर धाराएं लगाई गई है। आईजी डीके ठाकुर ने बताया कि मोहर्रम सकुशल सम्पन्न हुआ है और जहाँ पर भी विवाद हुआ है वहां मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक के खिलाफ भी दो थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें

मोहर्रम- शिया समुदाय ने किया मातम और सुन्नी ने निकाले तख्त-छड़े- देखें वीडियो

पहले किए गए थे नजरबंद

विधायक पप्पू भरतौल और एसएसपी में सावन के महीने से ही ठनी हुई है। सावन में खजुरिया गाँव के लोगों को उमरिया गाँव वालों ने कांवड़ नहीं निकालने दी थी। कांवड़ यात्रा का समर्थन कर रहें विधायक को पुलिस ने उनके कार्यालय में ही नजरबंद कर दिया था। जिसके बाद से ही खजुरिया गाँव के लोग कलारी से निकलने वालों ताजिए को अपने गाँव से गुजरने के लिए रास्ता देने के लिए तैयार नहीं थे।

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के सामने आयी ये मुश्किल

क्या बोले विधायक

मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक पुलिस पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि उमरिया में तमंचे लहराए गए और हाइवे जाम हुआ लेकिन पुलिस ने लाठी चार्ज नहीं किया। एसएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उस रास्ते से एडीजी निकल गए लेकिन कुछ नहीं हुआ एसएसपी के आने के बाद ही लाठीचार्ज हुआ। पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत की जाएगी और जरूरत पड़ी तो गाँव के लोगों को मुख्यमंत्री के पास ले जाएंगे। जिस प्रकार से पुलिस ने काम किया है ऐसा काम तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया।

ये भी पढ़ें

जानिए क्यों पितृपक्ष को कहा जाता है कनागत, क्या है इसका महत्व व श्राद्ध और तर्पण करने की सही विधि
https://www.patrika.com/bareilly-news/pitru-paksha-date-shradh-tarpan-vidhi-why-this-month-called-kanagat-1-3444884/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग