
9 साल पहले अस्पताल खोलने को मिली थी मंजूरी
जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉक्टर मंजू सिंह ने बताया कि जिले में 27 राजकीय होम्योपैथी डिस्पेंसरी का संचालन वर्तमान में हो रहा है। करीब 9 साल पहले जिले में पांच होम्योपैथी अस्पताल खोलने को मंजूरी मिली थी। तब से होम्योपैथिक अस्पताल के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी। जगह उपलब्ध नहीं होने की वजह से होम्योपैथी अस्पताल का प्रोजेक्ट अटका हुआ था।
डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती की जाएगी
राहत की बात यह है कि अब होम्योपैथी हॉस्पिटल के लिए जगह मिल गई है। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है। अस्पताल का निर्माण पूरा होने के बाद वहां डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती की जाएगी। अब तक संचालित हो रही डिस्पेंसरी किराए की बिल्डिंग में है। होम्योपैथी अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी की सुविधा होगी। आजादी के बाद पहली बार जिले में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल खोले जाएंगे।
जिले में पांच होम्योपैथी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे
जिले में पांच होम्योपैथी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे। बिथरी के भगवानपुर, तय्यतपुर, क्यारा के बुखारा, मीरगंज के गुगई और सिधौली में होम्योपैथी अस्पताल का निर्माण होगा।
Published on:
25 Feb 2024 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
