रात को 1:30 बजे हुआ हादसा लगी टक्कर पुलिस के मुताबिक, रात करीब डेढ़ बजे एक सियाज कार आई और गाय बचाने के चक्कर में डिवाइर से टकराई। इसी बीच कैंट की ओर से एक तेज रफ्तार कार आ गई और गायों को जोरदार टक्कर लगी। तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी ने गश्त कर रही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली और कैंट पुलिस पहुंची।
कार चालक के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज पशु चिकित्सक बुलाए गए और घायल गाय को इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने गायों के शवों को हटवाया और आरोपी कार चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कैंट इंस्पेक्टर जग नारायण पांडेय का कहना है कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी कार चालक की तलाश में पुलिस लगी है।