28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्रिस्तान की दीवार गिरने से चार घायल, मिस्त्री की मौत, जाने कैसे हुआ हादसा

बरेली। बिथरी में प्लाट की बाउंड्री वॉल बना रहे मिस्त्री, ठेकेदार समेत मजदूरों पर पड़ोस के कब्रिस्तान की जर्जर दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दबने से मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
postmartam_house.jpg

मलबे में दबे घायलों की चीख सुनकर मदद को दौड़े ग्रामीण

बारादरी के जोगी नवादा निवासी इरशाद (40) मिस्त्री थे। वह बिथरी में भिंडौलिया कब्रिस्तान के पास एक प्लाट की बाउंड्री वॉल बना रहे थे। साथ में दो मजदूर काम कर रहे थे और ठेकेदार पास में खड़ा था। करीब साढ़े तीन बजे कब्रिस्तान की दीवार अचानक भरभराकर उनके ऊपर गिर पड़ी। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने दीवार के मलवे से सभी को किसी तरह बाहर निकाला। सभी को पुलिस को बिना सूचना दिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इरशाद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घायल तिलहर निवासी चन्द्र निवास और जोगी नवादा निवासी रिजवान को उपचार चल रहा है। जानकारी पाकर परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। यहां उन्होंने शव की शिनाख्त की।

जिला और निजी अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार

घटना के बाद घायलों का निजी और जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद से घायल काफी दहशत में है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग