
बरेली। बहेड़ी नगर पालिका मार्केट में नकली ज़ारा (ZARA) ब्रांड की टी-शर्ट बनाते हुए एक कारखाना रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस और कंपनी के प्रतिनिधियों की संयुक्त कार्रवाई में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
पुलिस ने कारखाना मालिक मोहम्मद तस्लीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। छापे के दौरान मौके से 648 तैयार नकली ज़ारा टी-शर्ट और 1025 ब्रांडेड लेबल बरामद किए गए।
ZARA कंपनी के फील्ड ऑफिसर शत्रुघ्न द्विवेदी और उनके सहयोगी विनायक को लंबे समय से नकली माल की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने बहेड़ी पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की।
बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह तोमर ने बताया कि नकली ब्रांडेड कपड़े बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। आम नागरिकों से अपील है कि अगर उन्हें कहीं नकली सामान बिकता नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इस फैक्ट्री में स्थानीय स्तर पर सस्ते कपड़े तैयार कर उन्हें ज़ारा के नाम से महंगे दामों पर बाजार में बेचा जा रहा था। इससे न केवल ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो रही थी, बल्कि कंपनी की साख पर भी असर पड़ रहा था।
Published on:
22 Jul 2025 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
