scriptफर्जी एडमिशन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी जाफरी और विजय पर एसआईटी का कसेगा कानूनी शिकंजा | Patrika News
बरेली

फर्जी एडमिशन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी जाफरी और विजय पर एसआईटी का कसेगा कानूनी शिकंजा

मशहूर फिल्म शोले का डायलॉग बहुत याराना लगता है। ये डायलॉग सीबीगंज पुलिस और खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी पर सटीक साबित हो रहा है। यही वजह है कि एसएसपी ने जाफरी से दोस्ती करने वाले सीबीगंज थाने के पूर्व इंस्पेक्टर

बरेलीSep 09, 2024 / 11:52 am

Avanish Pandey

शेर अली जाफरी और विजय शर्मा ( फोटो )

बरेली। मशहूर फिल्म शोले का डायलॉग बहुत याराना लगता है। ये डायलॉग सीबीगंज पुलिस और खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी पर सटीक साबित हो रहा है। यही वजह है कि एसएसपी ने जाफरी से दोस्ती करने वाले सीबीगंज थाने के पूर्व इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिस वालों पर जांच बैठा दी है। शेर अली जाफरी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के एसपी साउथ मानुष पारीक की टीम ने मामले में कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
सीबीगंज थाने के दरोगा इंस्पेक्टर समेत कई जांच के घेरे में

एसएसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर राजबली, दरोगा रत्नेश के अलावा भी सीबीगंज थाने में जाफरी के कई हमदर्द मौजूद हैं। वह आईजीआरएस की शिकायतें दबा लेते थे। छात्र व उनके अभिभावक साल भर से मौखिक, लिखित व आईजीआरएस आदि के माध्यम से जाफरी व कॉलेज प्रबंधन की शिकायतें कर रहे थे। सीबीगंज पुलिस जाफरी से सांठगांठ कर मामले थाने पर ही निपटा रही थी।
विजय शर्मा के खिलाफ सबूत देकर साबित हो गया अपराध

शेर अली जाफरी ने एसएसपी अनुराग आर्य से आस्था कंसल्टेंसी के मालिक डॉ. विजय शर्मा को दिए गए धन का ब्योरा सौंपा है। जाफरी ने उसी को ठगी का मास्टरमाइंड बताया है। एसएसपी ने संबंधित रिकॉर्ड एसआईटी को सौंपकर विवेचना में शामिल करने का निर्देश दिया है। अब एसआईटी उसका परीक्षण कर रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को विजय शर्मा के संबंध में जो ट्रांजेक्शन सौंपा है, वही जाफरी के गले की फांस बन सकता है। दरअसल, धोखाधड़ी व गबन साबित करने के लिए वित्तीय लेनदेन के साक्ष्य की जरूरत होती है, जो बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के पुलिस के पास आ गया है। शेर अली जाफरी और विजय शर्मा धोखाधड़ी जालसाजी और फ्रॉड में बराबर के हिस्सेदार है।
जाफरी का बेटा और प्रचार के भी दर्ज होंगे बयान

तीन मुकदमे जाफरी, उसके बेटे व खुसरो कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ दर्ज हैं। एक मामला खुसरो कॉलेज के प्राचार्य विश्वनाथ शर्मा की ओर से दर्ज कराया गया है। इस लिहाज से एसआईटी ने पहला नोटिस प्राचार्य को ही जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे कॉलेज व अन्य आरोपियों से संबंधित रिकॉर्ड लिया जा सकता है। विजय शर्मा के खिलाफ कानूनी शिकंजा शुरू हो गया है। विजय शर्मा मामले में वांटेड है। विजय शर्मा का जेल जाना तय है।

Hindi News / Bareilly / फर्जी एडमिशन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी जाफरी और विजय पर एसआईटी का कसेगा कानूनी शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो