
सोशल मीडिया पर बिना रजिस्ट्रेशन जमीन का प्रचार(photo-patrika)
बरेली। मकान बनाने का सपना देख रहे एक फैक्ट्री कर्मचारी के साथ प्लॉट बिक्री के नाम पर चार कथित कालोनाइज़रों ने ठगी कर ली। पीड़ित से साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक की रकम वसूलने के बावजूद न तो जमीन का बैनामा किया गया और न ही रकम लौटाई गई।
मामले में पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ थाना फरीदपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जनपद बिजनौर के तहसील नजीबाबाद अंतर्गत ग्राम मेमन सादात निवासी यशवीर सिंह, जो वर्तमान में फरीदपुर के मुहल्ला बक्सरिया में रहकर खंडेलवाल एडीबल ऑयल कंपनी में काम करता है, ने मकान बनाने के लिए एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया था।
प्लॉट फरीदपुर में बलराम कृष्ण की जमीन से लिया जाना था।
बलराम ने यह डील सुनील यादव (निवासी राम वाटिका कॉलोनी, बरेली) और अतुल गंगवार (निवासी बरेली) के जरिए कराई।
यशवीर ने 111.73 वर्ग मीटर के प्लॉट का सौदा 8000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से किया।
3 मई 2023 को यशवीर ने बतौर बयाना 2,10,000 रुपये वसुंधरा कॉलोनी में अतुल गंगवार और उनके नौकर के सामने विजय को दिए।
शेष रकम की किस्तें 19,133 रुपये प्रति माह तय की गई थीं, जो उसने सात महीनों तक नियमित रूप से दीं।
कुल मिलाकर यशवीर ने आरोपितों को 3,43,532 रुपये दे दिए।
जब यशवीर ने प्लॉट का बैनामा कराने की बात कही, तो अतुल ने उसे सुनील यादव से संपर्क करने को कहा, और बताया कि अब वही सौदे की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा। सुनील यादव ने फिर उसे रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान से मिलने को कहा।
रिजवान ने प्लॉट की नींव भरवाई और कहा कि बाकी पैसा लोन से दिलवा देंगे, ब्याज वे खुद भरेंगे।
लेकिन जब बैनामा की बात फिर उठी, तो सभी ने मना कर दिया और यशवीर को अतुल से जाकर निपटने को कह दिया।
यशवीर के अनुसार, उसके पास इन सभी लेन-देन की वीडियो फुटेज भी है जो उसने पुलिस को सौंपी है।
फरीदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने स्पष्ट कहा है कि उसे न्याय चाहिए और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
संबंधित विषय:
Published on:
22 Apr 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
