28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला उद्यमी से धोखाधड़ी: 80 लाख की फैक्ट्री पर कब्जा कर 20 लाख का माल डकार गए कर्मचारी, 4 पर एफआईआर

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में महिला उद्यमी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने 80 लाख की लागत से फूड प्रोडक्ट की फैक्ट्री लगाई, लेकिन कर्मचारियों ने फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया, और 20 लाख रुपये से ज्यादा का माल चोरी कर बाजार में बेच दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

2 min read
Google source verification

बरेली। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में महिला उद्यमी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने 80 लाख की लागत से फूड प्रोडक्ट की फैक्ट्री लगाई, लेकिन कर्मचारियों ने फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया, और 20 लाख रुपये से ज्यादा का माल चोरी कर बाजार में बेच दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। सीबीगंज पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बारादरी के फाइक एंक्लेव निवासी फरहा पत्नी आमिर खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 2023 में परसाखेड़ा रोड नंबर एक स्थित शिव शक्ति मिनी राइस मिल परिसर में एक ए.एफ. फूड्स प्रोडक्ट नाम से फैक्ट्री शुरू की थी। 80 लाख रुपये का लोन लेने के बाद पीड़िता ने कचरी-सोया बनाने वाली मशीनरी लगवाई और फैक्ट्री शुरु कर दी।

ऑडिट में हुआ खुलासा, बेच डाला 20 लाख का माल

फरहा के मुताबिक, फैक्ट्री की देखरेख के लिए उन्होंने भूरे शाह को काम पर रखा था। भूरे ने फैक्ट्री संचालन में मदद का भरोसा दिलाया और अपने दो परिचितों को प्रोडक्शन में अनुभव होने का हवाला देकर साथ जोड़ लिया। परिवार में बीमारी और निजी समस्याओं के चलते फरहा कुछ महीने के लिए शहर से बाहर रहीं। इसी दौरान भूरे शाह ने दोनों परिचितों के साथ मिलकर फैक्ट्री के माल की हेराफेरी शुरू कर दी। जब फरहा दो महीने बाद फैक्ट्री लौटीं तो हिसाब मांगने पर टालमटोल शुरू हो गई। शक होने पर ऑडिट कराया गया, जिसमें सामने आया कि भूरे शाह और उसके साथियों ने करीब 20 लाख रुपये का माल चोरी कर बाजार में बेच दिया। फरहा ने विरोध किया तो आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि अब फैक्ट्री उनकी है।

फर्जी एग्रीमेंट बनवाकर जमाया कब्जा, विरोध पर धमकाया

फरहा का आरोप है कि भूरे शाह ने फैक्ट्री मालिक सुनील कुमार गंगवार के साथ मिलकर फर्जी रेंट एग्रीमेंट तैयार करवा लिया और दावा कर दिया कि अब फैक्ट्री उन्हीं की है। फरहा को गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी देते हुए फैक्ट्री से जबरन बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता फरहा ने इस मामले में सीबीगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर चारों कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।