28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाके में कैम्प

इफको और रोको कैंसर संस्था ने मिलकर लगाया कैंप। कैंप में ग्रामीणों के नि:शुल्क मेमोग्राफी, स्क्रीनिंग की गई।

2 min read
Google source verification
Cancer camp

Cancer camp

बरेली। ग्रामीण इलाकों में कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी की प्रति जागरूकता लाने के लिए इफको और रोको कैंसर संस्था ने जागरूकता कैम्प की शुरुआत की है। सेंधा गांव के इफको किसान सेवा केंद्र पर आयोजित हुए इस कैम्प में 180 महिलाओं समेत 395 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। ऐसे कैम्प के आयोजन से खास तौर पर ग्रामीण महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि वो शर्म के कारण किसी से अपनी दिक्कत नहीं बता पाती हैं।

मोबाइल बस में हुई जांच
इस स्वास्थ्य शिविर के लिए दिल्ली से आउट डोर मोबाइल बस आयी थी, जिसमें ग्रामीण महिलाओं के गर्भाशय और स्तन कैंसर संबधी मेमोग्राफी, स्क्रीनिंग और पैप स्मीयर परीक्षण किया गया। इफको मुख्यालय से डॉ. इन्दु जैन और नकुल दुबे के नेतृत्व में दिल्ली से रोको कैंसर संस्था की डॉ. नेहा गर्ग, डॉ. आकांक्षा, डॉ. शुभम और डॉ. प्रिंयका ने अपने 15 सदस्यों की टीम के साथ मिलकर दो दिवसीय कैम्प में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इफको आंवला इकाई के चिकित्सालय में इफको परिवार के सदस्यों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। दो दिवसीय चिकित्सकीय कैंप रोगियों का पंजीकरण और रोग की स्क्रीनिंग की गई।

जागरूकता के लिए दिखाई फ़िल्म
पुरुषों में मुंह के कैंसर का परीक्षण एवं तम्बाकू नशा उन्मूलन के लिए आॅडियो स्टोरी और वीडियो फिल्म के जरिए स्वास्थ्य परीक्षण में आये लोगों को जागरुक किया गया। इस मौके पर निशुल्कः बीपी और शुगर का परीक्षण भी किया गया। कैम्प के जरिये ज्यादा से ज्यादा किसान परिवार को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इस उम्मीद के साथ आंवला इकाई के वरिष्ठ महाप्रंबधक जी के गौतम और इफको के निदेशक ए के सिंह ने इफको किसान सेवा केन्द्र, ग्राम सेंधा में आयोजित निशुल्क कैंप में किसानों और महिलाओं से बातचीत की। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के ए के शुक्ला, संजीव सक्सेना, संदीप शर्मा, शिवा और ए के चैहान सहित मार्केटिंग विभाग के सी पी पाण्डेय भी उपस्थित हुए।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग