
झारखंड समेत अन्य राज्यों से आते थे तस्कर
टीम को लगातार गैंग के सक्रिय होकर तस्करी की सूचना मिल रही थी। एएनटीएफ और सिरोली थाने की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात करीब 11 बजे अलीगंज-सिरोली रोड पर पिपरिया तिराहे से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनके नाम नेम्बर सिंह और शिवकुमार निवासी ग्राम लभारी थाना सिरोली प्रकाश में आए। पुलिस ने उनके पास से अफीम और कैश बरामद किया। पूछताछ में नेम्बर सिंह ने बताया कि झारखंड और अन्य राज्यों से तस्कर फतेहगंज पूर्वी के रेलवे स्टेशन पर अफीम लेकर आते है। यहां से वह अफीम खरीद लेते है।
रेलवे स्टेशन के आसपास बेचते थे अफीम
यहां आने जाने ग्राहकों को वह अफीम बेच देते है। जो भी मुनाफा होता है दोनों आपस में बांट लेते है। नेम्बर सिंह के खिलाफ आंवला और सिरोली में मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एएनटीएफ टीम में एसआई विकास यादव, सर्विलांस प्रभारी एम राजेश मिश्रा, सिरोली थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, एसआई विजय पाल सिंह, हेड कांस्टेबल रिंकू यादव, मनीष कुमार, कांस्टेबल सौरभ भाटी, शुभम कुमार, प्रदीप नागर, प्रशांत कुमार और उन्नत पवार मौजूद रहे।
Published on:
13 Sept 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
