
नाबालिग के साथ गैंग रेप, सीओ ने कर दी पहचान उजागर
बरेली।फरीदपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी फरीदपुर सर्किल के सीओ रामानंद राय ने पीड़ित किशोरी की पहचान उजागर कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
थाना फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में किशोरी शौच के लिए गई थी। रास्ते में दो लोगों किशोरी को जबरन उठा ले गए और उसके साथ गैंग रेप किया। किशोरी के शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे उसका रिश्ते का भाई मौके पर पहुँचा तो आरोपी भाग गए। परिजन किशोरी को लेकर फरीदपुर थाने पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। परिजनों की तहरीर पर फरीदपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
सीओ फरीदपुर ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है। पीड़िता के साथ एक युवक द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया है और वही दूसरे आरोपी ने किशोरी को मारा पीटा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन इस दौरान सीओ ने रेप पीड़ित की पहचान भी उजागर कर दी।
Published on:
23 Jun 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
