
15 दिनों के अंदर भुगतान करने का किया था वायदा
पीलीभीत रोड स्थित आकाश गंगा कॉलोनी निवासी शारदा शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनकी लक्ष्मी नारायण इंटरप्राइजेज नाम से फर्म है। गाजियाबाद की वीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर बीके शमी, ठेकेदार पवन शर्मा, यश, मैनेजर अमित टम्टा, अमित सिंह और कर्मचारी अशोक सैनी ने नौ मई 2021 से दो दिसंबर 2021 तक 8,69,959 रुपये का हार्डवेयर, प्लाईबोर्ड सनमाईका आदि सामान उधार में लिया। रकम का भुगतान 15 दिन के अंदर करने का वायदा किया था।
रुपये मांगने पर आरोपी करने लगे टाल मटोल
चूंकि कंपनी पहले भी हार्डवेयर का सामान खरीद चुकी थी और भुगतान कर चुकी थी। इसी विश्वास पर शारदा शर्मा ने उधार में सामान दे दिया। कंपनी को रकम के बिल दे दिए गए। जब उधारी की रकम मांग की तो आरोपियों ने टाल मटोल कर दी। रुपये न मिलने से उनके व्यापार पर प्रभाव पड़ने लगा। थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने एसपी सिटी राहुल भाटी से शिकायत की। आदेश पर बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
Published on:
08 Jan 2024 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
